हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या हैं लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा हैं, कृपया मदद करें:

जिला -बस्तर विकासखंड लौहंडीगुडा, (छत्तीसगढ़ ) ग्राम आंजरे से साधुराम कश्यप बता रहे है |हैण्डपंप की समस्या है | पाइप फट गई है पाईप नही लगने के कारण पानी नही निकलता है | जिससे वहा के ग्रामवासियों को कुआ और खेत का पानी पीना पड़ता है लगभग 70-80 घर कि बस्ती है| इसके लिए उन्होनें सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दिए गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: 9340418377

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: CG LOHANDIGUDA PROBLEM SADHURAM KASHYP WATER

प्रधानमंत्री ने बोला था दीवाली तक मुक्त में चावल मिलेगा, लेकिन हम लोगो से पैसे लिए जा रहे हैं...

ग्राम-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुभ्रांशु चौधरी के साथ गाँव के राशन डीलर साधुराम कश्यप हैं जो गाँव के लोगो को राशन बांट रहे है और साथ में लोगो से उसके पैसे ले रहे है, चावल का 35  रूपये, शक्कर का 17 रूपये, गुड 2 किलो का 34 रूपये और दाल मुक्त में दे रहे है | जबकि प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था कि दीपावली तक मुक्त में राशन दिया जाएगा | ये उन्होंने सुना है लेकिन वे कह रहे हैं कि फ़ूड अधिकारी बोल रहे है कि पैसे तो लेना पड़ेगा इसलिए वे सभी ग्राहकों से पैसे ले रहे है, ग्राहक बता रहे हैं कि उन्होंने भी ऐसा सुना था कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि दीवाली तक राशन मुफ्त मिलेगा पर उनसे तो पैसा लिया जा रहा है | शुभ्रांशु चौधरी@9811066749.

Posted on: Oct 29, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG GUHAR LOHANDIGUDA RATION SADHURAM KASHYAP

इस गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी को नहीं मिला, कृपया घर दिलाने मदद करें...

साधू सिंह लोधी बता रहे हैं कि वे आज ग्राम-पंचायत-ढोढहा, विकासखंड-नगोद, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) में भ्रमण के लिए आए हैं और देख रहे हैं कि इस गाँव में आज तक किसी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है, दिए गये फ़ोन पर अधिकारियों को अवगत करा कर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने में मदद करें.सरपंच@7509946418. सचिव@9977386055. साधू सिंह लोधी@9617652699 RK

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: HOUSE SADHU SINGH LODHI SATNA MP SONG VICTIMS REGISTER

आपसी मतभेद और निजी स्वार्थ से नेता उलट पलट करते हैं...

ग्राम-सुनहरा, पोस्ट-वीरा, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी बता रहे हैं हम सब सालो से मिलकर सरकार बनाते आ रहे हैं और आज भी मिलकर सरकारे बनाते हैं लेकिन नेतागण आपसी मतभेद और निजी स्वार्थ को देखते हुये खिता तानी करते हैं आम जनता के लिये किसी भी पार्टी के नेता का ध्यान आकर्षित नहीं है, जनता ने अपना अमूल्य बोट देकर विधायक नेता चुनते हैं पर आज नेता अपने निजी स्वार्थ से उलट पलट करते हैं इन सभी बातो को ध्यान रखते हुये जनता ऐसे नेताओ को करारा जवाब दे| साधू सिंह लोधी@9617652699.

Posted on: Mar 12, 2020. Tags: MP REWA SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

केन नदी पर अवैध खनन पर रोक की मांग...कृपया मदद करे.

जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधुसिंह लोधी अवैध खनन के बारे में बता रहे है| केन नदी रामपुर, जिला-छतरपुर से खनन कर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है, जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है, जबकि भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का खनिज दुसरे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है| इस पूरी प्रक्रिया में जिला प्रशाशन की भूमिका भी शक के घेरे में है| मांग कर रहे है कि, मध्यप्रदेश खनिज विभाग भोपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अवैध खनन करने वालोँ के ख़िलाफ़ कार्यवाही करे, मध्य प्रदेश शासन मुख्यमंत्री से भी अपील कर रहे है कि, इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही कर अवैध खनन पर अंकुश लगाये. कलेक्टर@7587968200. मुख्यमंत्री@9810022033. साधुसिंह लोधी@8719095669.

Posted on: Nov 27, 2019. Tags: PANNA MP SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download