गांव में सीसी रोड नहीं बना है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आसमानराम विंजाम बता रहें हैं कि उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या हैं डेढ़ किलों मीटर तक लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, गाड़ी नहीं चल पाती हैं| इसके लियें उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं| इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@8271917605.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD
पारा में बिजली कि बहुत समस्या हैं, ट्रांसफार्मर जल गया है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-सार्र बोदेनार, पटेल पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू कवासी बता रहें हैं पटेल पारा में बिजली कि बहुत समस्या हैं, ट्रांसफार्मर जल गया हैं, वहाँ 41 घर का बस्ती है, रात में अँधेरे में रहना पड़ता है, मोबाईल चार्ज नही कर पाते हैं, इसके लियें उन्होंने बिजली ऑफिस में शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नहीं बना हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके ट्रांसफार्मर बनवाने में मदद करें: सरपंच@ 6268981397, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.संपर्क नम्बर@7646805116.
Posted on: May 16, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG ELECTRICITY PROBLEM
हमारे गाँव में एक भी हैंडपंप नही हैं हम लोग नदी (डबरा) का गंदा पानी पीते है...
ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, टाटी पारा क्रमांक 2, ब्लाक-बास्तानार, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमू राम मरकाम जी बता रहें हैं कि उनके टाटी पारा में 6 वार्ड में 22 घर हैं | बारिश के समय खेतो में गड्ढा खोदकर खेतो का पानी पीते हैं और गर्मियों में नाला का पानी पीते हैं नाला का पानी पीने से खुजली होता है सुजन होता हैं लोग आवेदन देते है फिर भी समस्या का समाधान नही होता हैं वें सी जी नेट के साथियों से मदद चाहते हैं कि उनकी समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@9406483354, सचिव@9407645401, CEO@9406016762.
Posted on: May 15, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM
पीने की पानी की समस्या है, सोलर पंप लगवाने के लिये मदद करें-
ग्राम पंचायत-सिलपुमेडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से सुनील कुमार गावड़े बता रहे हैं, गाँव में पानी की समस्या है, निवासी झरिया से पानी लाते हैं, 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है| नहाने के लिये गाँव में बने छोटे तालाब का उपयोग करते हैं पीने की पानी मुख्य समस्या है| उनका कहना है कि लोगो ने इसके लिये आवेदन किया है, लेकिन काम नहीं हो पाया है| निवासी सोलर पंप लगवाना चाहते है| जिससे पानी की सुविधा हो सके| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें| सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM
ट्रांसफॉर्मर नही होने के कारण पानी की समस्या होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत -ककालगुर ब्लाक -दर्भा जिला -बस्तर (छतीसगढ़ )से पांडुराम मांडवी बता रहे है की ट्रांसफॉर्मर नही होने के कारण पानी की समस्या हो रही है,एक पेश होने के कारण पानी नही निकल रहा है,दित्या पेश की जारुवत है,आवेदन दे चुके है अभी तक पास नही हुआ है, इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की ट्रांसफार्मर लगवाने में मदद करें : सरपंच@9301582085, कलेक्टर@8458956694, सीओ@9406016762, संपर्क@7999616717.