हमारे गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
जैसन बघेल, ग्राम पंचायत नेटानार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं की उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या वायरिंग नहीं हुआ है। 50 घर को बस्ती है। बच्चो को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। और महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें संपर्क नंबर@7745970586.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG LIGHT PROBLEM
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेंनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में हैंडपंप की बहुत समस्या है वहां 15 मकान के जनसंख्या है, हैंडपंप नहीं रहने के कारण दूसरे पारा से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817582371, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेनार, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोड़ीयाम बता रहे हैं कि उनके गांव में पीने के पानी का बहुत समस्या है| हैण्डपंप है लेकिन वहां से आयरन युक्त पानी निकल रहा है जिससे उस पानी को पीने में बहुत परेशानी हो रही है| लोग बीमार ग्रस्त हो रहे हैं| कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक उसका कोई प्रभाव नही हुआ| तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों साथियों से मदद कि मांग करते हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर नया पारा में नया हैण्डपंप लगवाने में मदद करें: सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597, संपर्क नंबर@6263964196.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
हमारे गाँव मे पानी की बहुत समस्या है, लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-कुम्हारसडरा पटेलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमा कुंजाम जी बता रह हैं उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है| गाँव में पानी का कोई दूसरा श्रोत भी नहीं है और बोरिंग भी खराब है, पानी के लिए दूर जाना पड़ता है| हैंडपंप में पानी भी बहुत काम निकलता है, पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है|कृपया इस गाँव की समस्या निवारण के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर इनकी मदद करें|संपर्क नंबर@7646875809, सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM WATER
गांव में सीसी रोड नहीं बना है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आसमानराम विंजाम बता रहें हैं कि उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या हैं डेढ़ किलों मीटर तक लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, गाड़ी नहीं चल पाती हैं| इसके लियें उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं| इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@8271917605.