हमारें पारा में नाली नहीं बना है बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत- हलवा, (पटेल पारा) ब्लाक-दरभा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावित्री मंडावी बता रही है की उनके पारा का नाली का समस्या है रोड किनारे घर बरसात के दिनों में रोड का पानी घर के अंदर घुसता है बहुत ही दिक्कतों क सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच की बोले है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहें है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके नाली बनवाने में मदद करे: संपर्क@9302675185, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, सीईओ@8959393222.(183644) GT
Posted on: Jan 16, 2021. Tags: WOMEN PROBLEM
हमारें गांव में सीसी रोड नही बना है लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है...कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-चंद्रगिरी, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) महादेव नाग बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में सिसी रोड़ की बहुत समस्या है, बरसात के समय आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहा 32 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दीए गए नंबरों पर बात करके सिसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@9359455517, सरपंच@,6261170255, सीईओ@8959393222. (183579) GT
Posted on: Jan 16, 2021. Tags: ROD PROBLEM
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, (पटेलपारा) ब्लाक- दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सावित्री मांडवी बता रही है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 1 में हैंडपंप से लाल पानी निकलता है, आधा किलोमीटर दूर कुआं का पानी पीना पड़ रहा है, 15 घर कि बस्ती है, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के पास आवेदन कियें है परन्तु अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दीए गए नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@9302675185, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, CEO@8959393222, कलेक्टर@8488956694.(183876) GT
Posted on: Jan 14, 2021. Tags: WATER PROBLEM
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-चिढ़पाल, ब्लाक- दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सिब्बू मरकाम बता रहें है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 6,7,8 में पानी कि बहुत समस्या है 10 साल पहले हेल्पलान में गोरमेंट में डाला गया है, संचालित संचार रूप से चल रहा था 1 साल हो गया पंचायत में पैसा जमा किया करतें थे पंचायत वाला विद्युत विभाग वाला कनेक्शन को काट दिया गया है, इसके कारण पानी नहीं मिल रहा है, उनलोग अभी नाला का पानी पी रहें है, इसके लिए उन्होंने इस समस्या को अवगत कराएं लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@7999083027, सरपंच@9396273496, सचिव@8982120509, सीईओ@8959393222,
कलेक्टर@8458956694. (183892) GT
Posted on: Jan 14, 2021. Tags: WATER PROBLEM
हैण्डपंप ख़राब होने से पानी की समस्या है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पतालपुर, वार्ड क्रमांक 4 ब्लाक-दारभा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ) से बलदेव नाग बता रहें है कि उनके गांव का हैंडपंप 4 महीने से खराब है 1 किलोमीटर दूर नाला से पानी लाकर पीते है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले परन्तु अभी तक ठीक नहीं हुआ है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गयें नंबरों पर बात कर हैण्डपंप सुधार कराने में मदद करें: संपर्क@ 9406381413, सरपंच@7647027844, उपसचिव@75887775251, सीईओ@8959393222.(183843) GT