हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल (पांडूपारा), ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पिंकी पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, हैंडपंप नही लगा हैं, पानी की बहुत समस्या हैं, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता हैं, वहां 20 घर का बस्ती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@7702524570, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 25, 2022. Tags: BASTANAR CG PROBLEM WATER
ग्रामीण मजबूर हैं नदी का पानी पिने से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति बनी रहती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कापानार, (पुजारीपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलेश कुमार बता रहे हैं उनके गांव के ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत ही दिक्कते हो रहीं हैं नदी नाले का पानी पिने के लिए मजबूर हैं नदी का पानी पिने से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति बनी रहती है जिसे और बहोतों का खराब भी हो गया है पानी की समस्या को कलर ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव को शिकायत किये किन्तु कोई सुनवाईं नही किये इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर अधिकारीयों से बात करके हैंडपंप ख़राब पानी की समस्या को निदान कराने के सहयोग करें: सरपंच@7678636325, सचिव@7544645458, संपर्क नंबर@7646919662.
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM WATER
हमारे गांव में बिजली की बहुत समस्या है, लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-
जैसन बघेल, ग्राम-पंचायत नेटानार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं की उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या वायरिंग नहीं हुआ है। 50 घर को बस्ती है। बच्चो को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। और महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें संपर्क नंबर @7745970586.
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG LIGHT PROBLEM
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गांव से भगा दिया,
ग्राम-डोंडरी बेड़ा,गदेर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बात कर रहे हैं इनका कहना है की वे गदेर में नौकरी करते थे| गदेर में शैक्षिक ड्यूटी के के दौरान नक्सलियों ने इन्हे मुखबिर का आरोप लगाकर धमकी देनी शुरू कर दी| इनका एक गाँव से दूसरे गाँव आना-जाना लगा रहता था| धमकी से डर कर वे गाँव से भाग आए हैं| वे पीड़ित हैं और सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं कि इनको सरकारी सुविधा दिलाने में मदद कारण| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587312815.
Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG DISPLACED MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है,
ग्राम पंचायत-कुम्हारसाडरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनू पोयाम बता रहे हैं उनके गांव में रोड कि बहुत समस्या है लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर रोड बनवानें में मदद करें: संपर्क नंबर@6263130302, सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485.