मैंने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करें...
पनारा पारा शिविर जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) पदमा बता रही है कि उन्हें हिंसा के भय से गाँव छोड़ना पड़ा अभी वह बीजापुर में रहती हैं| वे रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं| उनका राशनकार्ड नहीं बना है, इसके लिए उन्होंने 3 साल पहले कलेक्टर से शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9098147033, नगर पालिका माझी@6260414371, अध्यक्ष@6260714410. (9479003195) GT
Posted on: Feb 28, 2021. Tags: BIJAPUR CG PADMA RATION CARD PROBLEM
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती है, कृपया मदद करें...
जेलवाडा शिविर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से मोनिका मरावी साथ में मुनिया कवासी बता रहे हैं कि 2005 में सलवा जुडूम के कारण तुलनार गांव छोड़कर जेलवाडा शिविर में आकर रह रहे हैं| उनका राशनकार्ड नही बना है, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं| इसके लिए उन्होंने नगर पालिका में आनेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें : नगरपालिका का संपर्क@6260414371, नगर पालिका अध्यक्ष@6260714410, संपर्क@9770731762.
Posted on: Feb 26, 2021. Tags: BIJAPUR CG MUNIYA KAWASI RATION CARD PROBLEM
2005 से मेरा राशनकार्ड नही बना है, बोलने पर भी कोइ ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
जेलवाडा सिविर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से मोनिका मरावी साथ के साथ में दुलेश्वरी पति का नाम मंगल बता रही हैं कि पहले वे लोग सुमनार पंचायत में रहते थे, 2005 में सलवा जुडूम के कारण अपना गाँव छोड़ कर जेलवाडा सिविर में आकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका राशनकार्ड नही बना है इसके लियें उन्होंने नगर पालिका शिकायत कियें थे लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@6267875486, नगर पालिका@6260414371, अध्यक्ष@6260714410.
Posted on: Feb 24, 2021. Tags: BIJAPUR CG DULESHWARI RATION CARD PROBLEM
एक साल पहले राशन कार्ड बनवाने के लिये फार्म भरे है, अभी तक नहीं बना है, कृपया मदद करें...
जिला-बीजापुर पनारा पारा (छत्तीसगढ़) से पार्वती नेताम जी बता रही हैं कि एक साल हो गया राशन कार्ड का फार्म भरे हैं कलेक्टेड में पर अभी तक नही बना हैं इसके वे जेलवाड़ा में भी फार्म भरे थे पर अभी तक राशन कार्ड बन नही रहा हैं | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : नगर पालिका का सम्पर्क नम्बर@6260414371,बेनूर रावातिया@6260714410, सम्पर्क नम्बर@7724989951,(183737)
Posted on: Feb 20, 2021. Tags: BIJAPUR CG PARWATI NETAM RATION CARD PROBLEM
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, कृपया बनवाने में मदद करें...
जिला-बीजापुर ज़ेलवाडा शिविर (छत्तीसगढ़) से कमला पुजारी बता रही हैं कि उनके पास पहले से राशन कार्ड बना था, उनके बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड से चावल नही मिलेगा बोलकर राशन कार्ड को जमा कर लिए, उनके बेटे और बहु अलग रहते हैं बेटे-बहु का राशन कार्ड बना हैं, कमला पुजारी का कहना हैं कि बेटा बहु अलग रहते हैं, तो उनको चावल नही देते हैं, कलेक्टर ऑफिस में भी गए थे, बेटे का नौकरी लगा हैं तो राशन कार्ड नही मिलेगा बोले, कमला पुजारी के नाम से राशन कार्ड बने इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग करते हैं कि दिए गये नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: नगर पालिका@6260414371, बेनूर अध्यक्ष@6260714410, कलेक्टर @07853220022, 9977001253. (183948) D