मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो अभी तक नही मिला है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-स्कूलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोयाम बता रहें हैं उनके घर में शौचालय की समस्या है, योजना के तरफ से उनके नाम से शौचालय निर्माण के लिये आया था, जिस पर काम हुआ है लेकिन दरवाजा और ढ़क्कन नहीं लगा है, मजदूरी का जो पैसा मिलना था वो भी उन्हें नहीं मिला है| शौचालय 1 साल से अधूरा पड़ा है जिसके कारण वे शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने इस संबंध में गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :संपर्क@7647976626, सरपंच@7828989473, सचिव@9399134286.
Posted on: Feb 14, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR PAYMANT RAJURAM POYAM
गाँव में रोड ठीक नहीं होने के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बुरगुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बिजुराम कुंजाम बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 06 में सीसी रोड नही बना है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, और न ही गाड़ी चल पाती है, इसके लियें उन्होंने पंचायत में आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9691096007,7250733575, @9301388735, सचिव@6261330989.
Posted on: Feb 05, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BIJURAM KUNJAM CG GUHAR PROBLEM ROAD
गांव में सीसी रोड नही बना है बोलने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहें है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-बास्तानार, तहसील-बास्तानार ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से पांडूराम पोयामी रोड की समस्या बता रहे है, मोहल्ले में सीसी रोड नहीं है लोगो कई समस्या का सामना करना पड़ता है, आने जाने में मोटर सायकल आपातकालीन गाड़ी भी नहीं जा पाती है गाड़ी से सामान लाने के लिए भी बहुत परेशानी होती है, इसके लिए ग्राम सभा में कई बार बता चुके है और आवेदन कर चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों में बात करके सी सी रोड़ बनवाने में मदद करें:सचिव@7587395125, कलेक्टर@8458956694 ,सीईओ@9406016762, संपर्क@8305356104. (173042) GT
Posted on: Jan 13, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR PANDURAM POYAMI
हमारे मोहल्ले का हैंडपंप लम्बे समय से खराब है हम लोग नाले का गंदा पानी पीते हैं कृपया मदद करें...
मोहल्ला कोयतीमारी, वार्ड क्रमांक- 06 ग्राम पंचायत डिलमिली जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से ग्रामीण युवा साथी कंल्लू राम बता रहे है कि उनके मोहल्ले में पानी की समस्या है जहा पर लगभग 28 घरों की संख्या है और एक ही हैंडपंप है जिसमे से ख़राब पानी निकल रहा है वर्तमान समय में वे लोग नाला का पानी पीने के लिए मजबूर हैं | उससे बड़ी दिक्कत होती है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को अनुरोध कर रहें है हमारी पानी की समस्या को निदान कराने में मदद करें. संपर्क@7587832369. सरपंच@9340855275.
Posted on: Jan 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR KALLURAM WATER
हमारें गांव में सीसी रोड नही है लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-पारापुर, सिचडी पारा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से समलुराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव के वार्ड नंबर 11 में सीसी रोड की बहुत समस्या है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, वहां 12 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं उन लोग आज बनेगा कल बनेगा बोल कर गुमराह कर रहे हैं इसलिए वे सीजीनेट श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबरों पर बात कर के उनके बारे में सीसी रोड की समस्या है उसको बनवाने में मदद करें संपर्क@9406219003, सरपंच@7693836712, सचिव@7647007450.