हमारे गांव में रोड की बहुत समस्या है, मुख्य मार्ग से पटेल पारा तक नही बना है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-आंजर, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पिलुराम कश्यप बता रहे हैं, रोड की बहुत समस्या है| मुख्य मार्ग से पटेल पारा तक नही बना है| वहाँ से दो किलोमीटर दूर पड़ता है| बरसात के दिनों में ज्यादा तर लोगों को आने जाने में परेशानी होती हैं| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर रोड की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694, सम्पर्क नंबर@7489361245.
Posted on: Aug 07, 2022. Tags: AANJAR BASTAR CG LOHANDIGUDA PILURAM KASHYAP PROBLEM ROAD
शौचालय नहीं होने से समस्या होती है शौचालय दिलाने में मदद करें...कृपया मदद करें
ग्राम लिमपदार, पंचायत-कस्तूरबा, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से बन्नी मंडावी बता रहे हैं कि उनके गांव में किसी के घर में शौचालय नहीं बना है, शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, बाहर जाने से जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत कियें लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात कर के शौचालय बनवाने में मदद करें: संपर्क@9406161146, सरपंच@8959585593, सचिव@9340389958, सीइओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 06, 2022. Tags: BANNI MANDAVI BASTAR BASTAR PROBLEM CG LOHANDIGUDA TOILET
गाँव में पानी की बहुत समस्या है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-छिंदवार, पोस्ट-तारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से वीरभान द्वाज बता रहे हैं उनके गांव के पुजारी पारा में पानी की बहुत समस्या है| दो हैंडपंप है, एक खराब हो गया है| एक में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजिनेट से साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@62638295361, सरपंच@6267226641.
Posted on: Aug 04, 2022. Tags: BASTAR CG CHHINDWAR LOHANDIGUDA PROBLEM VEERBHAN DAWAJ WATER
शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-गर्दा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नरसिंह यादव बता रहे हैं वे गांव में शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6267304037, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR CG GARDA LOHANDIGUDA NARSINGH YADAV PAYMENT PROBLEM
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, लोगों दुर से पानी लाकर पीना पड़ता है, कृप्या मदद करें-
नीलू राम पोयामी ग्राम-पंचायत कस्तूर पाल ब्लॉक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है। वहां के लोग नाला से पानी लाकर पीते हैं बरसात के दिन में नाला भी सूख जाता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किया लेकिन अभी तक पानी की सुविधा नहीं हुआ है इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9165981058 सरपंच@9399715239.