दौलत के तराजू से मत तौल बेटियां...कविता-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतम प्रजापती एक कविता सुना रहे हैं :
दौलत के तराजू से मत तौल बेटियां-
आशीष विश्व मात का अनमोल बेटियां-
ईश्वर भी जिनके सामने नत हो गया कभी-
ऐसा रत्न अनमोल है भारत की बेटियां-
घर आये चरण इसके पधारी स्व लक्ष्मी गौरी-
शशि मेघा का स्वरुप है बेटियां-
शिक्षित बनाओ इनको...

Posted on: Apr 05, 2019. Tags: MP POEM PRITAM PRAJAPATI REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact :आजादी के बाद से ही बिजली नहीं थी, सीजीनेट के साथियों की मदद से गाँव में बिजली आ गई है...

ग्राम पोस्ट-गागर, थाना-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति बता रहे है
की उन्होंने एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था वर्ष 2016 में वो यह की गाँव में आज़ादी के बाद भी बिजली नही थी जैसे 1947 में हालात थे वैसे ही 1947 के बाद भी वर्ष 2011 में खम्बे लगा दिए थे लेकिन बिजली नही पहुंची थी सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अभी बिजली गाँव के घरों तक पहुंच चुकी है |इसलिए सीजी नेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है |

Posted on: Feb 27, 2019. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

मैं किसान बेटा हो दाई सेवक तोर पुजारी...किसान गीत

ग्राम-सिवनी, थाना-नवागढ़,जिला-बेमेतरा,(छ.ग.) से प्रीतम फाटक खेती से सबंधित एक गीत सुना रहे हैं:
मैं किसान बेटा हो दाई – सेवक तोर पुजारी – तोर माटी ला तिलक लगावो-
वो जय धरती महतारी – मैं किसान बेटा हो दाई – सेवक तोर पुजारी – तोर माटी ला तिलक लगावो-
वो जय धरती महतारी-

Posted on: Mar 28, 2018. Tags: PRITAM FATAK SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के आधे हैण्डपम्प खराब है शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया हमारी मदद करें...

वार्ड क्रमांक 2 ग्राम-पुरवा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (म.प्र.) से प्रीतमलाल सोनी बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 2 में घर की संख्या लगभग 25 है और जनसँख्या लगभग 300 है और उनके वार्ड में हैण्डपम्प की संख्या 4 जिसमे से वर्तमान में 2 हैण्डपम्प चालू है और 2 बंद है. उसके कारण पानी की बहुत समस्या हो रही है उन्होंने हैण्डपम्प बनवाने के लिए ग्राम उदय से भारत उदय एवं 25 मई 2017 को पंचायत पुरवा में सचिव, सरपंच के आवेदन दिए थे फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों पर बात कर हैण्डपम्प बनवाने में मदद करें: शोभा सिंधे@9993982992, सरपंच@9755874121. प्रीतमलाल सोनी@9713517420.

Posted on: Dec 14, 2017. Tags: PRITAMLAL SONY SONG VICTIMS REGISTER

मै समझ रहा हूँ तुम्हारा होना...कविता

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति एक कविता सुना रहें है:
मै समझ रहा हूँ तुम्हारा होना-
तुम्हारी इच्छाओं से कितनी छिपी रहती है-
हमारी ही प्रेम की इच्छा हमारे ही प्रेम से दूर-
हम किसे समझाते हैं किसे प्रेम करते है-
तुम्हारे सांथ अच्छा लगता है कमाकर प्याज खरीदना-
धूप में छत पर बैठ मटर छीलना मौसम की बात करना-
कभी-कभी दुवेचा बंधु को सुनना-
ऐसा क्या है इस जीवन में जो संभव हो तुम्हारे बिना-
प्रेम ही एक दिन अंत कर देता है प्रेम का इतने सलीके से...

Posted on: Nov 16, 2017. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download