Impact : सीजीनेट साथियों के मदद से गाँव में बिजली लग गयी है...

ग्राम-दादरीटोला, थाना, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति बता रहे है, कि उनके गाँव में बिजली की समस्या थी | 2011 में खंभे लगाये गये थे| लेकिन केबल नहीं लगाया गया था| जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनके गाँव में बिजली गयी है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@9522824525.

Posted on: Jul 26, 2019. Tags: IMPACT STORY MP PRITAMLAL PRAJAPATI REWA SONG VICTIMS REGISTER

डॉ भीमराव अम्बेडकर की 128 जयंती, आज युवाओ को उनके विचारो पर चलने की आवश्यकता है...

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापती डॉ भीमराव अम्बेडकर की 128 जयंती पर शुभकामनायें देते हुए संदेश दे रहे हैं| वे कह रहे हैं| आज भी हमारे समाज में कई तरह की विसंगतिया हैं| जिसको दूर करने के लिये सभी युवा पीढ़ी को सामने आना होगा| समाज में कई तरह की बुराई है, जैसे जातीवाद, क्षेत्रवाद, बाल विवाह आदि जो देश के विकास में बाधा है| आज सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है| शिक्षित और संगठित रहने के साथ संघर्ष करने की आवश्यकता है| जिससे समाज और देश का विकास हो सके|

Posted on: Apr 14, 2019. Tags: MP PRITAMLAL PRAJAPATI REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact :आजादी के बाद से ही बिजली नहीं थी, सीजीनेट के साथियों की मदद से गाँव में बिजली आ गई है...

ग्राम पोस्ट-गागर, थाना-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति बता रहे है
की उन्होंने एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था वर्ष 2016 में वो यह की गाँव में आज़ादी के बाद भी बिजली नही थी जैसे 1947 में हालात थे वैसे ही 1947 के बाद भी वर्ष 2011 में खम्बे लगा दिए थे लेकिन बिजली नही पहुंची थी सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अभी बिजली गाँव के घरों तक पहुंच चुकी है |इसलिए सीजी नेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है |

Posted on: Feb 27, 2019. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

मै समझ रहा हूँ तुम्हारा होना...कविता

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति एक कविता सुना रहें है:
मै समझ रहा हूँ तुम्हारा होना-
तुम्हारी इच्छाओं से कितनी छिपी रहती है-
हमारी ही प्रेम की इच्छा हमारे ही प्रेम से दूर-
हम किसे समझाते हैं किसे प्रेम करते है-
तुम्हारे सांथ अच्छा लगता है कमाकर प्याज खरीदना-
धूप में छत पर बैठ मटर छीलना मौसम की बात करना-
कभी-कभी दुवेचा बंधु को सुनना-
ऐसा क्या है इस जीवन में जो संभव हो तुम्हारे बिना-
प्रेम ही एक दिन अंत कर देता है प्रेम का इतने सलीके से...

Posted on: Nov 16, 2017. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

नशाखोरी हमारे देश को खोखला कर रही है, इस समस्या से हमारे देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है...

नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे अपने शिकंजे में जकड़ लेता है और शारीरिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से भिखारी बना देता है| नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार बिखर जाता है | नशाखोरी हमारे देश की प्रमुख चुनौती बन गई है| जब मनुष्य अत्यधिक आनंद प्राप्त के लिए कुछ पदार्थो का सेवन करने का आदि हो जाता है तब उसे नशाखोरी कहते है| नशाखोरी हमारे देश को खोखला कर रही है और इस समस्या से हमारे देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है | शिक्षा पर भी उसका बुरा असर पड़ रहा है| देश में प्रत्येक व्यक्ति अगर संकल्प ले कि धूम्र पदार्थो का सेवन नहीं करेगा तभी ही हम नशाखोरी को जड़ से नष्ट कर पायेंगे| प्रीतमलाल प्रजापति@9522824525

Posted on: Nov 10, 2017. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download