निमिया के डरिया मईया, बनल बा झुलनवा...देवी गीत-

जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से ओमप्रकाश यादव एक देवी गीत सुना रहे हैं:
निमिया के डरिया मईया-
बनल बा झुलनवा-
मईया मोरी झूली लेतू न-
आई के हाँ झुलानवा-
मईया मोरी झूली लेतू न-
दुर्गा तू झूली लेतू-
लक्ष्मी तो झूला तू... (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BALRAMPUR CG OMPRAKASH YADAV RELIGION SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : लू से बचने का घरेलू उपाय-

ग्राम पंचायत-मंगडौर, तहसील जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जयप्रकाश गर्मी के दिनों में लू से बचने के उपाय बता रहे हैं, यदि किसी को लू लग जाये तब एसी स्थिती कच्चे आम को उबालकर ठण्डा कर पानी में मिसलकर हल्का नमक और काली मिर्च मिलाकर सेवन करने से लू से आराम मिल सकता है| संपर्क नंबर@9179620567. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: HEALTH JAYPRAKASH YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact : लॉकडाउन में फसे थे, रहने खाने की व्यवस्था नही थी, अब हो गयी है...

कांसबेला, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से प्रकाश यादव और शंकर यादव बता रहे हैं कि वे झारखण्ड राज्य के गिरीह्डी जिले के निवासी हैं वे अपने घर जा रहे थे लेकिन उस वक्त देश में लॉक लग गया जिसके कारण उन्हें वहां पर रुकना पड़ा| उनका कहना है रहने की जगह है लेकिन जो खाना मिल रहा है वह ठीक नहीं था नमक नीबू, बेसन डालकर दे देते थे, उसमे कीड़े रहते थे अच्छा खाना नहीं रहता था नास्ता नहीं देते थे, 10 दिन में एक बार दाल मिला, जिससे वे परेशान हो गये थे| अब इस समस्या का समाधान हो गया है सीजीनेट के सुनने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| प्रकाश यादव@6303230752, शंकर यादव@9959493672.

Posted on: May 02, 2020. Tags: CG CORONA IMPACT STORY JASHPUR PRAKASH YADAV SONG VICTIMS REGISTER

माचल बा तबाही पूरा देश, गाँव एरिया न...भोजपुरी कोरोना गीत-

ओम प्रकाश यादव भोजपुरी में कोरोना पर एक कविता सुना रहे हैं:
माचल बा सबही पूरा देश, गाँव एरिया न-
जब से भईलाल बा कोरोना के बिमरिया न-
माचल बा तबाही पूरा देश, गाँव एरिया न-
जब से भईलाल बा कोरोना के बिमरिया न...

Posted on: Apr 22, 2020. Tags: CORONA SONG OMPRAKASH YADAV SONG VICTIMS REGISTER

अच्छा खाना नहीं मिलता है, कीड़े होते हैं स्वच्छ खाना दिलाने में मदद करें-

बागनदी फारेस्ट कैंप, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से प्रकाश यादव और शंकर यादव बता रहे हैं कि वे झारखण्ड राज्य के गिरीह्डी जिले के निवासी हैं वे अपने घर जा रहे थे लेकिन उस वक्त देश में लॉक लग गया जिसके कारण उन्हें वहां पर रुकना पड़ा| उनका कहना है रहने की जगह है लेकिन जो खाना मिल रहा है वह ठीक नहीं है नमक नीबू, बेसन डालकर दे देते हैं, उसमे कीड़े रहते हैं अच्छा खाना नहीं रहता है नास्ता नहीं देते हैं, 10 दिन में एक बार दाल मिला है, जिससे वे परेशान हो गये हैं इससे बीमार पड़ सकते हैं इसलिये उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया है और वे अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर स्वच्छ भोजन दिलाने में मदद करें: प्रकाश यादव@6303230752, शंकर यादव@9959493672.

Posted on: Apr 08, 2020. Tags: CG CORONA FOOD PRAKASH YADAV PROBLEM RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download