Impact : गाँव में पानी की समस्या थी, कुआ निर्माण होने से समस्या हल हो गयी है...

ग्राम पंचायत-सकडा, तहसील, ब्लाक-खडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से पतराज मरकाम बता रहे हैं| वार्ड क्रमांक 10 सजालिया पारा में पानी की समस्या थी| जिसके लिये पारा के लोगो ने आवेदन किया था| लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या को जून 2019 में रिकॉर्ड किया था| रिकॉर्ड करने के बाद जुलाई 2019 में उनकी समस्या हल हो गयी| पानी के लिये कुआ का निर्माण कराया गया है| इसलिये वे मदद करने वाले सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Jul 30, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KORIYA PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

कार्यालय में नियमित पटवारी नहीं बैठते लोगो को दिक्कते होती है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बंसीताल, दानीकुण्डी, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से चैन सिंह सरोता बता रहे हैं| उनके गाँव हल्का नंबर 26 में पिछले 17 साल से स्थाई पटवारी नहीं है| जिसके कारण बच्चो के जाती निवास और नामांतरण संबंधी कार्यो में दिक्कत होती है| इस संबंध में उन्होंने अधिकारियो के पास आवेदन किया| मुख्यमंत्री जी के पास आवेदन किया था| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| आज तक नियमित कोई पटवारी कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : कलेक्टर@07752223644, तहसीलदार@7773870149, पटवारी@8770861894. संपर्क नंबर@7773030971.

Posted on: Jul 25, 2019. Tags: BILASPUR CG MARWAHI PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

तीन पीढियों से रह रहे हैं, आज तक भूमि पट्टा नहीं बना...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-कटरा, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज मरकाम बता रहे हैं| उनके भूमि का पट्टा नहीं बन रहा है| वे तीन पीढियों से वहां रह रहे हैं| 2005 से पहले का काबिज भूमि है| ऊनके पूर्वजो ने प्रयास किया, लेकिन भूमि पट्टा नहीं बना है| उन्होंने 2017 में जनपद में आवेदन किया था| अधिकारी लोगो का साइन लिये, और चले गाये| आज तक किसी का भूमि पट्टा नहीं बना है| पट्टा नहीं होने से बच्चो की पढाई लिखाई में दिक्कत होती है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर भूमि का पट्टा बनवाने में मदद करें : जनपद@8889903035, पूर्व विधायक@9425302648, वर्तमान विधायक@9425303333, सरपंच@7697504740. सचिव@9754145039, कलेक्टर@07752223644. संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Jul 22, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : वन विभाग में काम किये थे, सभी का मजदूरी भुगतान हो गया...

ग्राम-नेवारी बहरा, पंचायत-कटकोना, तहसील, ब्लाक-खड़गवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से राम कुमार बता रहे हैं| उन्होंने 2017 में वन विभाग में 39 दिन काम किया था| उनके साथ जगतपाल सिंग 4 दिन, राजकुमारी 5 दिन, कौशिल्या 04 दिन काम किये हैं| जिसका पैसा नहीं मिला था| जिस समस्या को उन्होंने 14 जुलाई 2019 को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| जिसके 5 दिन बाद उनकी समस्या हल हो गयी है | इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने पैसा दिलाने में उनकी मदद की | राम कुमार@7489574020.

Posted on: Jul 21, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KORIYA PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन करते है लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद कि अपील-

नवापारा, ग्राम पंचायत-आमाडांड, तहसील, ब्लाक-खडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुमेर सिंह बता रहे हैं| उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है| उनकी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है| पंचायत में आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती है | उनका कहना है, सरकार की योजना है| तो मुझे भी मिलना चाहिये| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर वृद्ध पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9425582003, सचिव@9926125395, सरपंच@7397682443, SDM@8827150100. संपर्क नंबर@9098841010.

Posted on: Jul 16, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PENSION SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download