2016 में पटवारी ने जमीन का ऑनलाइन कियें लेकिन किसी और का नाम हो गया है, कृपया मदद करें-
अमृतलाल अहीर, पिता सुखलाल अहीर, ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक01, तहसील-भारतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके पिता के नाम से पट्टा था| पट्टे के जमीन को 2016 में पटवारी ने ऑनलाइन कियें| वह ऑनलाइन में कुछ गड़बड़ी हो गयी है| ऑनलाइन नहीं हो पाया| उन्होंने कई बार पटवारी बोले लेकिन दो साल से गुमराह कर रहे हैं| एसे गरीबोँ का पट्टा बहुत रखे हैं| उनके जमीन में किसी और का नाम दिखा रहा है ऑनलाइन में, वे लोग 2016 से जमीन को लेकर बहुत परेशान हैं लेकिन उनकी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9977741285.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BHARTPUR CG KORIYA LAND PROBLEM
हमारे गांव में सौर ऊर्जा लगा था आंधी तुफान के वजह से उड़ गया, कृपया मदद करें-
ग्राम-जोलगी, पंचायत-रामगढ़, तहसील-भरतपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) से देवप्रसाद दुरति बता रहे हैं उनके गांव में तिन साल पहले सौर ऊर्जा लगा था आंधी तुफान के वजह से उड़ गया| इसके लिए क्रीड़ा विभाग में उन्होंने अपनी बात रखी थी परन्तु नहीं हो पाया| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9620913366, सरपंच@8462944063, सचिव@8462998816, क्रीड़ा विभाग@9893662864.
Posted on: Aug 01, 2022. Tags: BHARTPUR CG KORIYA PROBLEM WATER
स्वास्थ्य स्वर : कुष्ट रोग का घरेलू उपचार-
ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल कुष्ट रोग का घरेलू उपचार बता रहे हैं, जिसका उपयोग कर लाभ लिया सकता है| नुस्खे के में बारे जानकारी के लिये संदेश को सुने और अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| पूरी जानकारी प्राप्त कर ही नुस्खा उपयोग करें| संपर्क नंबर@9826040015.
Posted on: Jun 22, 2022. Tags: CG DEPARTMENT HELTH KORIYA
स्वास्थ्य स्वर : घाव का औषधीय उपयोग-
ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल घाव का औषधीय उपयोग बता रहे हैं, गंध प्रसारणी का पत्ता का रस को रूई में निचोड़ कर घाव में 3-4 दिन लगानें से लाभ हो सकता है| प्रसुती संबंधी समस्या में लाभ मिल सकता हैं, नुस्खा उपयोग करने से पहले पूरी जानकारी लें : संपर्क नंबर@9826040015.
Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG HEALTH DEPARTMENT KORIYA SONG
गांव में 4-5 साल से रोजगार काम नहीं खुल रहा है, कृपया मदद करें-
अमृतलाल यादव, ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक 01, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) बता रहे हैं उनके गांव में 4-5 साल से गांव में रोजगार काम नहीं खुल रहा है| लोग बहुत परेशान हैं, कोई भी शासन का लाभ नहीं मिल रहा है| उनका कहना है की गांव में कोई भी पंचायत के तरफ से काम चालू किया जाए| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9977741285.