वृद्धा पेंशन के लिये आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

नवापारा, ग्राम पंचायत-आमाडांड, तहसील, ब्लाक-खडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुमित्रा बाई बता रही हैं| उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है| उनकी उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है| पंचायत में आवेदन करने पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं| उनका कहना है, सरकार की योजना है| सबको मिलता है| तो मुझे भी मिलना चाहिये| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9425582003, सचिव@9926125395, सरपंच@7397682443. संपर्क नंबर@9098841010.

Posted on: Jul 16, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

2017 में वन विभाग में काम किये थे, काम का पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-नेवारी बहरा, पंचायत-कटकोना, तहसील, ब्लाक-खड़गवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से राम कुमार बता रहे हैं| उन्होंने 2017 में वन विभाग में 39 दिन काम किया था| उनके साथ जगतपाल सिंग 4 दिन, राजकुमारी 5 दिन, कौशिल्या 04 दिन काम किये हैं| जिसका पैसा आज तक नहीं मिला है| आवेदन करने पर अधिकारी गुमराह कर रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें : राम कुमार@7489574020. डिप्टी रेंजर@8461055114, फारेस्ट गार्ड@8770561193, 9993846498.

Posted on: Jul 14, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : हमारे पारा में पानी की समस्या हल हो गई सभी को धन्यवाद-

ग्राम-बिलाईडांड, पंचायत-सेमर तरई, तहसील, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से रामप्रसाद बता रहे हैं| उनके गांव के खेरवारी पारा वार्ड क्रमांक 1 में पानी की समस्या थी| जिसके लिये उन्होंने सरपंच के पास आवेदन दिया| ग्राम सभा में आवेदन दिया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने 24 मई 2019 को सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया| जिसके 20 दिन बाद उनकी समस्या हल हो गई| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Jun 19, 2019. Tags: BILASPUR CG IMPACT STORY PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

स्वसहायता समूह द्वारा बनाये इंटो को जप्त कर, वन अधिकारी पैसे वसूल रहे हैं...मदद की अपील-

ग्राम-सकडा, ब्लाक-खड़गवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से पुतरी बाई, पूजा, बेरा बाई, फूल कुवार, श्याम कुवार और इतूला बाई बता रहे हैं| 24 फरवरी 2018 को स्वरोगार शुरू करने के लिये बैंक द्वारा कर्ज देने और काम शुरू करने के लिये कैम्प लगाया गया था| जिसमे गांव के मुखिया और आये अधिकारी शामिल हुये| अधिकारियों के सुझाव पर उन्होंने जंगो दाई के नाम से बैंक से लोन लेकर एक महिला स्वसहायता समूह शुरू किया है| जिसमे वे ईँट बनाने का काम करती हैं| कैम्प में आये अधिकारियों का कहना था| इसके लिये आप कही से भी लकड़ी की व्यवस्था कर सकते हैं| लेकिन ईंट बनाने के बाद वन विभाग अधिकारी ने उनके बनाये ईंट को जप्त कर लिया| और 5000 रुपये की मांग कर रहे हैं| उन्होंने गांव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर उनकी समस्या को हल करने में मदद करें : SDM@8827150100, कलेक्टर@9425582003, सचिव@9131399949, वन अधिकारी@8770561193, (कैम्प में शामिल अधिकारी) राजकुमार@7747861186, अन्ना मंडाव@84358980, शिवा@9440485403. संपर्क नंबर@9174439346.

Posted on: Jun 09, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

पारा में एक हैण्डपंप है, झरना से पानी लाना पड़ता है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-सकडा, तहसील, ब्लाक-खाडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से विश्वनाथ और देव सिंह बता रहे हैं, उनके गांव के वार्ड क्रमांक 10 सजालिया पारा में पानी की समस्या है| पारा में एक बोरिंग लगा है| पारा में 8 घर है| पारा के लोग झरना से पानी लाते हैं| उन्होंने पानी की समस्या को हल करने के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर पारा में पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सचिव@9131399949, SDM@8827150100, कलेक्टर@9425582003. संपर्क नंबर@7610288620.

Posted on: Jun 09, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download