Impact : काम का पैसा नहीं मिल था, संदेश रिकॉर्ड करने के बाद भुगतान हो गया...

ग्राम-कटरा, पोस्ट-बेलझरिया, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराजसिंह मरकाम बता रहे हैं| सर्वोदन सिंह मनरेगा के तहत 12 लोग के साथ समतलीकरण का काम 2015 में किये थे| जिसका पैसा अभी तक नहीं मिला है| इस संबंध में लोगो ने सहायक सचिव के पास आवेदन किया| बैंक में चेक कराया तो पैसा नहीं डाला था| तब उन्होंने अपनी समस्या अप्रैल 2018 को सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया| जिसके 6 माह बाद उनकी समस्या हल हो गयी| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Aug 17, 2019. Tags: BILASPUR CG IMPACT STORY PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में बिजली की समस्या 3 साल से हल नहीं हुई...मदद की अपील-

ग्राम-बिलाईडांड, बाबाडोंगरी, पंचायत-सेमरदर्री, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़ी) से रामसाय, समयलाल और दीनदयाल बता रहे हैं| गाँव के वार्ड क्रमांक 5 में 2017 से लाईट लगा है| लेकिन ट्रांसफ़ॉर्मर नहीं लगने से गाँव के लोगो को लाईट की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं| रात को अंधेरे में रहना पड़ता है| आधुनिक सुविधओं से दूर हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये नंबरों पर बात कर गाँव में लाईट की समस्या को हल कराने में मदद करें : दीनदयाल@6562278770. बिजली विभाग@7869478565, सरपंच@7247298100, सचिव@8959300221.

Posted on: Aug 12, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हैण्डपंप ख़राब है, पीने के पानी की समस्या होती है...कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बेलबहरा, तहसील-खडगंवा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से शंकर सिंह बता रहे हैं| मौहारी पारा वार्ड क्रमांक 7 में हैण्डपंप ख़राब हो गया है| बनवाने के लिये आवेदन किये थे| तब फटा हुआ पाईप निकालकर 3 माह बाद वापस लगा दिया गया था| जिससे एक हप्ते बाद दोबारा से ख़राब हो गया| जिसके कारण पीने के पानी की समस्या होती हैं| अभी लोग कुआ से पानी उपयोग करते हैं| या 1 किलोमीटर दूर दूसरे हैण्डपंप से पानी लाते हैं| इसलिये वे सभी श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं| अधिकारियों से बात कर हैण्डपंप बनवाने में मदद करें : शंकर सिंह कोर्चे@6261304223. PHE@8959804890, सरपंच@6564538890, मकैनिक@9977210431, SDM@8827150100.

Posted on: Aug 12, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब होने से गाँव में एक साल से बिजली की समस्या है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बेलबहरा, तहसील-खडगवा, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से देवकुमार और सूर्यप्रताप सिंह बता रहे हैं| गाँव के वार्ड क्रमांक 7 मौहारी पारा में ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब है| जिसके कारण एक साल से बिजली की समस्या हैं| आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं | लोगो को अंधेरे में रहना पड़ता है| बच्चो को पढाई करने में दिक्कत होती है| जहरीले जीवो का खतरा रहता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर, गाँव में बिजली की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : शंकर सिंग@6561204223. विद्युत विभाग@6562047316, SDM@8827150100, सरपंच@6564538890.

Posted on: Aug 11, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : 6 महीने पहले गाँव में बिजली की समस्या थी, अब हल हो गई है...

ग्राम पंचायत-आमाडांड, तहसील, ब्लाक-खड़गवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुखलाल बता रहे हैं| उनके गाँव में 6 महीने से बिजली की समस्या थी| जिस समस्या को उन्होंने अक्टूबर 2018 में सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था| रिकॉर्ड करने के 6 महीने बाद उनकी समस्या हल हो गई है| गाँव में बिजली आ गई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनकी मदद से उनकी समस्या हल हो गई| संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Jul 30, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KORIYA PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download