हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से चेयतुराम पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है, जो की सीसी रोड़ बनवाने के लिए उन्होनें सचिव सरपंच के आप शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुईं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8349965632, सीईओ@7861287306, कलेक्टर@07782222693. GT

Posted on: May 14, 2021. Tags: CG CHAYTURAM POYAM JAGDALPUR PROBLEM SISI ROD

हमें सही मूल्य पर राशन नहीं मिलती हैं, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहें है कि 6 परिवार होते है, सोसायटी से 70 किलो राशन मिलता है और 70 रुपयें लगता है वहाँ 2 माह से 200 रुपयें ले रहें है, इसके लिए सचिव सरपंच से बात किये लेकिन अनसुनी कर दिए इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें अधिकारियों का नंबरों पर बात कर सही मूल्य पर राशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Apr 23, 2021. Tags: BALIRAM BASTAR PROBLEM CG GUHAR JAGDALPUR RATION

Impact : एक साल पहले रुका भवन निर्माण पूरा हो गया...

ग्राम पंचायत-ककनार, विकासखण्ड-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से सुशील त्रिपाठी बता रहे हैं, उनके गांव में सुसायटी भवन निर्माण की स्वीकृति एक पहले मिल चुकी थी, जिसके लिये 10 लाख रुपये स्वीकृत हुआ था, भवन का निर्माण 1 साल पहले शुरू हुआ था लेकिन पूरा नहीं हुआ था, भवन को पूरा कराने के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन दिये थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा था, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@919406448659.

Posted on: Feb 23, 2020. Tags: CG IMPACT STORY JAGDALPUR SONG SUNIL TRIPATHI VICTIMS REGISTER

जयराम हरि कोई ठीक जरी बूटा ये पाकली गरी...हल्बी गीत-

ग्राम-पांडेगुडा, विकासखण्ड-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से पददे सिंह एक गीत सुना रहे है :
जयराम हरि कोई ठीक जरी बूटा ये पाकली गरी-
बूटा के बूटा बूटा के पाकली पाकली बरी-
तुमि गयी का्य -का्य तोगा गोदावरी इ लगे रली सारी-
हा री ततो राय हा ततो रि आय-
गंगा मुड्ले जातो राय एबे एतो राय...

Posted on: Feb 04, 2020. Tags: BOLA BAGHEL CG GONDI JAGDALPUR SONG VICTIMS REGISTER

अपने अच्छे विचारों से ही, जीवन को ख़ुशहाल बनाएं...

जिला-जगदलपुर, बस्तर, (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल जो आज इन्सान के वैचारिक व निति तर्क को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे है, हमें अच्छे विचार एवं सही रास्ते पर चलना चाहिए इससे सुख-शान्ति का अनुभव होता है, साथ ही घर आये हुए मेहमानों का हमेशा आदर-सत्कार करना चाहिए| प्रेम ही घर की प्रतिष्ठा है, प्रेम से रहने से घर की विशेषताएं, खूबी और अच्छाई चारों ओर फैलती है. कभी भी झगड़ा, क्लेश और कलह नहीं होनी चाहियें. इससे मन में अशांति फैलती है| सदाचार ही घर का सुख है, हमें अगरबत्ती की तरह, चारों ओर खुशबु फैलानी है| लोगों में आपसी सामंजस्य बनाकर रखना है, ऐसे घर में सुख-शान्ति, खुशहाली, प्रगति, उन्नति और लाभ होता है|

Posted on: Dec 04, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download