बस्तर के लोगों को जॉब नहीं मिलता

ग्राम पंचायत गोड्यापाल (स्कूल पारा) विकास खंड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कृष्ण कुमार बता रहे है यहाँ के युवा बेरोजगार हैं|रोजगार नही मिल ने के कारण लोग आक्रोश है| यहाँ के मूल निवासी को नौकरी ना देकर बाहर के लोगों को दिया जाता है|बस्तर के लोग बहुत गरीब हैं और अपने फसल को बेचकर बच्चों के किताब पेंसिल खरीदते है|इनकी पढ़ाई करते हैं,और अंत में कोई नौकरी नहीं मिलती तो लोग आक्रोश होकर नक्सल विचारधारा की और प्रभावित होते है|इन्हे यदि रोजगार मिला जाता तो ऐसी समस्या नहीं होती|यहाँ की कंपनियों में बाहर के लोग ही जॉब में है|संपर्क नंबर@9406115509.

Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG JOB KRISHANKUMAR GOTYAPAL PROBLEM

हमारे गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है,

ग्राम पंचायत-बड़े करमा, बड़ेगुमा पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कृष्णा ठाकुर बता रहे हैं उनके गांव में 3 पारा में सीसी रोड नही बना है| बरसात के दिनों लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| वहां का जनसंख्या 150 है| सीसी रोड के लिए आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की 3 पारा में सीसी रोड नहीं बना है वहां रोड बनवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9407781054,

Posted on: May 13, 2022. Tags: BADE KARMA BASTAR CG DARBHA KRISHANA THAKUR PROBLEM ROAD

जनरल नॉलेज..,

श्रीरामपुर, जिला-अहमदनगर, महाराष्ट्र से कृष्णा अल्बेसरानी जनरल नॉलेज बता रहे हैं, जिससे वे बच्चे जो गाँव में रहते हैं, इंटरनेट की सुवधा से दूर हैं, जिनके पास केवल एक छोटा फोन है जिससे केवल बात कर सकते हैं, दूसरे वे बच्चे जो देख नहीं सकते केवल सुन सकते हैं, इसे सुन सके और सीख सकें| एसी जानकारी रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं|

Posted on: Nov 10, 2021. Tags: AHMEDNAGAR EDUCATION KRISHANA ALBESRANI MH

मनो को स्वाभाव भी करते हैं प्यार,ये दुनिया मेरे यार....क्रिशचन गीत

ग्राम-दरभा जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदाये मात्रा के साथ लकमी नाग,मानमती और फूलो कोडियम हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को क्रिशचन गीत सुना रहे हैं:
मनो को स्वाभाव भी करते हैं प्यार-
ये दुनिया मेरे यार-
लेकिन सुखताये करलो प्यार-
जितना दुशमन गिर जाए-
आज मानो उनकी संदेशा-
जो है सबसे हीरा लाल CS

Posted on: May 17, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA KRISHAN LAKMI NAG SONG

तुम्हारा मन व्याकुल न हो...छंद-

ग्राम-रनपोटा, पोस्ट-मरघटी, तहसील-मालखरोदा, जिला-जांजगीर (चापा) छत्तीसगढ़ से कृष्णा कन्हैया एक छंद सुना रहे हैं, तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो। और जहां मैं जाता हूं तुम वहां का मार्ग जानते हो। थोमा ने उस से कहा, हे प्रभु, हम नहीं जानते कि तू हां जाता है तो मार्ग कैसे जानें? यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता। (184127) GT

Posted on: Feb 26, 2021. Tags: CG CHHAND JANJGIR CHAPA KRISHAN KANHAIYA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download