गोबर खाद से कोन से फसल उगाते हैं, उनकी जानकारी-
ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं की उनके गांव में जैविक खाद का प्रयोग करते हैं, गोबर का खाद बना कर ज्यादतर उपयोग करते हैं| गोबर खाद से धान, कोसरा, माडिया, उडद, कोदो आदि फसल उगाते हैं| ज्यादातर बारिश के समय होता है| उनके गांव में पानी के साधन कम होने के कारण गर्मी के समय नहीं उगा पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266001073.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTR CG DARBHA INFORMATION
हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेंनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल बता रहे हैं उनके गांव में हैंडपंप की बहुत समस्या है वहां 15 मकान के जनसंख्या है, हैंडपंप नहीं रहने के कारण दूसरे पारा से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817582371, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेनार, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोड़ीयाम बता रहे हैं कि उनके गांव में पीने के पानी का बहुत समस्या है| हैण्डपंप है लेकिन वहां से आयरन युक्त पानी निकल रहा है जिससे उस पानी को पीने में बहुत परेशानी हो रही है| लोग बीमार ग्रस्त हो रहे हैं| कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक उसका कोई प्रभाव नही हुआ| तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों साथियों से मदद कि मांग करते हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर नया पारा में नया हैण्डपंप लगवाने में मदद करें: सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597, संपर्क नंबर@6263964196.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
हमारे गाँव में रोड नहीं बना है लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है कृप्या मदद करे-
ग्राम-छोटे गुडरा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गीता बघेल बता रही है कि उनके गाँव में रोड नहीं बना है लोगो को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है,और हॉस्पिटल मार्किट स्कूल जाने के लिए दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इसके लिए सरपंच व सचिव को बताये पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रही है आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है| संपर्क नंबर@9381905169.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM ROAD
हमारे गांव में रोड नहीं बना हैं आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बांडापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रूपधर कश्यप बता रहे हैं उनका गांव दो गांव के सीमा में है| चितापुर और हलवा में आता है| वहां रोड की बहुत समस्या है, गांव के ग्रामीण लोग प्रस्ताव किये हैं परन्तु रोड नहीं बना हैं गांव के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| सरपंच@9407669833, संपर्क नंबर@6261197021, सचिव@9406109008, चितापुर सरपंच@7974104633, सचिव@9479095347, सीईओ@946166884.