15 साल से रह रहे है, गाँव में खेती करने से वन अधिकारी मना करते है, मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं...

ग्राम-चिंतलगुंपु, पंचायत-जनापुरम, ब्लॉक-मुलकलपल्लि ,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से सोडी भीमे अपनी कोया गोंडी में बता रही हैं कि उनके गाँव में 16 घर है 15 साल की पहले से वहां रह रहे हैं, छत्तीसगढ़ से आये है, घर में 5 लोग रहते हैं, गाँव में खेती का काम करने से वन विभाग के अधिकारी मना करते है और खेती को जुताई नहीं करने देते है | इसलिए वे मजदूरी करके अपनी जीवन यापन कर रही हैं| संपर्क नंबर@9100338390. (169964) NM

Posted on: Jun 26, 2020. Tags: AGRICULTURE BHADRADI KOTTHEGUDEM TELANGANA FOREST SODY BHEEME

कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत पौधारोपण किया गया था, 3 साल से भुगतान नहीं हुआ, कृपया मदद करें...

मानपुर, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से मोहम्मद खालिद अंसारी बता रहे हैं कि किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत वन दूतों द्वारा 2017 और 2018 में पौधा रोपण कार्य कराया गया था, जिसके तहत एक साल 80 हज़ार और दूसरे साल 30 हज़ार पेड़ लगाए गए थे जिससे पूरे क्षेत्र में हरियाली का माहौल बना है | 2017 के कार्य की आंशिक राशि 15 रू प्रति वृक्ष दी गयी थी पर उसकी दूसरी किश्त 20 रू प्रति वृक्ष की दर से जो देना तय हुआ था वह अब तक नहीं दिया गया है जबकि तीन वर्ष हो चुके हैं और 2018 के पौधारोपण का कोई भुगतान नहीं किया गया है | कांग्रेस की सरकार ने यह कहा इस योजना को बंद कर दिया गया इसलिये वे सीजीनेट के माध्यम से सरकार से अपील कर रहे हैं, किसानो का रुका भुगतान करें और कृषक समृद्धि योजना का दोबारा से शुरू करें| संपर्क नंबर@7999442938/9893274850/
6264434308. (AR)

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: FOREST KHALID ANSARI MP PAYMENT SONG UMARIA VICTIMS REGISTER

हम जंगल से बांस लाकर उससे जाल बनाते हैं फिर उससे मछली पकड़ते हैं, दरवाजे भी बनाते हैं...(माडिया में )

नगर पंचायत-भामरागड-जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से सोमू पुंगाटी जी बांस से क्या-क्या बनाते है अपनी उस कला के बारे में सनबती दुग्गा के साथ अपनी माड़िया गोंडी भाषा में बता रहे हैं: वे बोल रहे हैं कि कोईनी और टाटी जेंड जंगल से बांस लाकर बकिया से छीलकर पतले-पतले काटकर कोईनी बनाते हैं इसके बाद इसके अन्दर डालने के लिए कांटा बनाते हैं फिर दोनों को गूथकर कोईनी जाल बनाते हैं इसके बाद इसमें मछली पकड़ते हैं इसी प्रकार दरवाजे के लिए टाटी बनाते हैं इसी प्रकार वे और भी कई तरह की चीज बना सकते हैं (169889)  CS

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: BAMBOO BHMRAGAD GADCHIROLI MH FOREST SOMU PUNGATI

पहले लोग कंद-मूल खाकर गुजारा करते थे, अब स्थिति सुधरी है पर मज़दूरी सही समय पर मिले तो अच्छा...

ग्राम-इतापडी पंचायत-आरेवाडा तहसील-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से देवजी पुंगाटी बता रहे है कि बचपन में उनका जीवन बहुत कष्टकारी था|जंगल से कंद मूल फल से ही पेट भरते थे, तेल, आनाज यह सब भी नही मिलता था |वह बहुत कठिन समय था वह समय निकल गया कपड़े भी पहनने ओड़ने को नहीं थे आने जाने का भी कोई साधन नही था| वह बता रहे है की अब समय पहले कि तुलना मे बहुत ठीक है ,चावल और कपड़ा मिलने लगा ,आने जाने के साधन भी हो गए है|लोकल में काम धंधा भी मिलता है जिससे घर चल जाता है |सरकारी काम भी मिलता है पर समय पर भुगतान नही होता है |यदि शासकीय कामो का भुगतान समय पर होने लगे तो बहुत सुविधा होती:संपर्क नंबर देवजी पूंगाटी @9420043818 (169665) CS

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH DEVJI PUNGATI FOREST

सामुदायिक वनाधिकार ग्रामसभा की जगह वन प्रबंधन समिति को दिया जा रहा, आपत्ति पर ध्यान नहीं...

ग्राम-दक्कोटोला, पोस्ट-चिलहाटी, तहसील-अम्बागढ़ चौकी, जिला-राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से जयदेव मोरले बता रहे हैं, वनाधिकार अधिनियम के अनुसार गाँव के सीमा क्षेत्र के जितने भी वन हैं उसका संरक्षण और प्रबंधन और उसके उपयोग का अधिकार गाँव को दिया गया है, जिले में 261 सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण पत्र दिये गये हैं लेकिन ग्राम सभा को जो क़ानूनी अधिकार मिलना था वो संयुक्त वन प्रबंधन समिति, वन समिति, अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति आदि के नाम से मिला है, हर जगह अलग अलग नाम से ये अधिकार दिये गये हैं, इस संबंध में कलेक्टर के पास टाइटल सुधार के लिये दो वर्ष पूर्व आवेदन किया है,  लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है| संपर्क नंबर@6263816415. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: CG FOREST RIGHTS JAYDEV MOHRALE RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download