सरकार ने कोविड 19 से जुड़े स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1921 चालू किया है...

जिला- अलीगढ़ उत्तरप्रदेश से गजेंद्र कुमार बता रहे हैं कि कोविड 19 के समय में जिनके पास स्मार्ट फोन नही है  उनके लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के लिए IVRS 1921 टोल फ्री नंबर चालू किया है जिसमे मिस्डकाल करते ही दुसरे नम्बर पर रिटर्न काल आने पर आपसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा जायेगा फिर आपको एक सन्देश प्राप्त होगा उसमे पता चलेगा कि आप कोरोना पाजीटिव हैं या नहीं और जानकारी के लिए संपर्क नंबर @7618451629  CS

Posted on: Jun 12, 2020. Tags: ALIGARH UP CORONA STORY GAJENDR KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

कोरोना से बचने के लिये निर्देशों का पालन करें, गाँव में बाहर से आने वालों की जानकारी शाशन को दें-

बादाम, जिला-हजारीबाग (झारखण्ड) से गाँव के मुखिया दीपक दास बता रहे हैं उनके जिले के नयाताड़ पंचायत के खुमरडिहा गाँव में 1 और विष्णुगढ़ से 1 कोरोना मरीज पाये गये हैं, कुल 2 मरीज हैं, वहां पर इलाका सील कर दिया गया है और इलाका सेनेटाईज किया जा रहा है, वे संदेश दे रहे हैं कि सभी सरकार के दिये निर्देश का पालन करें और सुरक्षित रहें, बाहर से आने वाले किसी को गाँव, घर न आने दें, किसी के आने पर शाशन को सूचित करें : संपर्क नंबर@7250982162.

Posted on: Apr 27, 2020. Tags: CORONA STORY DIPAK DAS JHARKHAND SONG VICTIMS REGISTER

मुंगेली जिले में ग्रामीणों द्वारा, मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग दिया गया...

ग्राम पंचायत-पीपरखुटी, ब्लाक-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से ग्रामीणों ने कोरोना के चलते देशभर में हो रही समस्या से निपटने के लिये अपना सहयोग दिया| आज लॉकडाउन के कारण लाखों परिवारों पर भूखमरी का सकंट खड़ा हो गया, जिनके लिये जन सहयोग के माध्यम से अनाज व कुछ धनराशि एकत्रित कर राज्य सरकार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 क्विंटल चावल व नगद राशि 7110 रूपये जमा कर मदद की गयी, चार गाँव के लोगो द्वारा जिसमें, नवलपुर, अड़गाँव, पिपरखूंटी, पिपरखूंटा के जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के द्वारा लॉकडाउन में फंसे लोगो के लिये राहत सामग्री एवं नगदी राशि जुटाकर बालक छात्रावास में जमाकर एसडीएम लोरमी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग दिया गया| प्रकृति संरक्षण संस्था एवं युवा संघठन का विशेष सहयोग रहा|

Posted on: Apr 24, 2020. Tags: CG CORONA STORY MUNGELI NARESH BUKAR SONG VICTIMS REGISTER

कोरोना और लॉक डाउन का ग्रामीण जीवन पर असर...

ग्राम-ताराडांड, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से बाबूलाल नेटी कोरोना वायरस के कारण गाँव में होने वाली दिक्कत से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी नरेश कुमार पटेल जो मजदूरी का काम करते हैं, वे दूसरे राज्य में जाकर काम करते थे, लेकिन जब से कोरोना वायरस आया है और लॉक डाउन हुआ है तब से वे कहीं नहीं जाते हैं, इससे उन्हें समस्या होती है, घर चलाने के लिये जो खर्च मिल जाता था वह नहीं मिल पता है, घर चलाने में दिक्कत होती है, इस तरह लॉक डाउन का असर गाँव में हो रहा है, दिक्कतों का सामना करना पद रहा है|

Posted on: Apr 15, 2020. Tags: ANUPPUR BABULAL NETI CORONA STORY MP SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download