बस्तर में मिलने वाला लाल चींटी दवाई के रूप मे खाया जाता है,जोकि लाभदायक है-

ग्राम-हाटपदमुर, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जगतराम पुजारी जी बता रहे हैं बस्तर में मिलने वाला चापड़ा जिसे लाल चींटी कहते है ये चापड़ा पेड़ के पत्तों पर घोंसला बनाकर रहते हैं और इसमें छोटे-छोटे लाल चींटिया पाई जाती हैं|इस लाल चींटी को लोग चटनी बनाकर खाते हैं| इसका स्वाद खाने में खट्टा होता है| इस चटनी को खाकर लोग मलेरिया,सरदर्द,साधारण बुखार,पीत बुखार से निजात पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6232510142.

Posted on: Aug 07, 2022. Tags: ANT BASTAR BENIFIT CG DEPARTMENT HATPADMUR HELTH JAGTRAM PUJARI OF RED

हमारे गाँव में आमोश त्यौहार साल में एक बार मनाते है,-

ग्राम-पुजारी पारा,पंचायत-कटाकंदा, ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रदीप वेको बता रहे है|कि बस्तर जिला में आमोश त्यौहार साल में एक बार मनाते है,जो कि आदिवासी रीतिरिवाज परंपरा के अनुसार अमोश त्यौहार होता है,इस त्यौहार में गाय बैलों को भी जड़ीबूटी दवा जंगलों से खोजकर खिलाया पिलाया जाता है| बाद में लोग अपने-अपने देवी देवताओं को पूजा करते है

Posted on: May 25, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KATAKANDA PARA PUJARI

पीड़ितों का रजिस्टर : 2005 सलवा जुगुम के समय माओवादी के लोग ग्रामीणों को मारपीट करना और भगाना करते थे...

ग्राम-बासागुडा लिंगागिरी, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से मनोज पुजारी पिता उन्गैया बता रहे हैं की उनके गांव में 2005 सलवा जुडूम के समय माओवादी के लोग ग्रामीणों को मारपीट करना बहुत परेशान करते थे इसलिए बीजापुर आ कर अपना घर बना कर रह रहे है, और बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है संपर्क नंबर@6263629372.

Posted on: Jul 18, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED MANOJ MAOIST VICTIM PUJARI.UNGAIYA VICTIMS REGISTER 2005

पीड़ितों का रजिस्टर: 2015 में पुलिस का नौकरी मिला था,फिर उन्हें नौकरी से नक्सली का आरोप लगा कर निकाल द

जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से प्रभा पुजारी बता रहे हैं उनके पति लोग पहले से ही नक्सली के डर नारायणपुर में आ गये थे| उनके पति को 2015 में पुलिस का नौकरी मिला था| फिर उन्हें नौकरी से नक्सली का आरोप लगा कर निकाल दियें| पुराने गांव में उनका खेती बाड़ी भी हैं लेकिन नक्सालियों के डर से नही जा पाते हैं| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@8305339130.

Posted on: Jul 08, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR PRBHA PUJARI VICTIMS REGISTER

पर्यटन स्थल चित्रकोट जलप्रपात के बारे में जानकारी...

ग्राम+पंचायत-चित्रकोट रानीतरई पारा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से कीर्ति साहू के साथ डेंगूराम पुजारी बता रहे है कि चित्रकोट बहुत पुराने पार्वती गुफा, मंदिर, मूर्ति ज्योतिर्लिंग भी है | चित्रकोट में जो पानी गिरता है उस नदी का नाम इन्द्रावती है जो देखने में बहुत सुन्दर है | यह नदी महाराष्ट्र सिरोंचा से होकर गोदावरी नदी में मिल जाती है | चित्रकोट को भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है | यह पर्यटन स्थल भी है | चित्रकोट में छोटे मोटे जीव जंतु भी है | कीर्ति साहू@

Posted on: May 15, 2021. Tags: BASTAR CG DENGURAM PUJARI LOHANDIGUDA NEUTRAL TOURIST

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download