सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं,

जिला-कबीरधाम, विकासखंड-पंडरिया, ग्राम-नवागाँवमुसहू (छत्तीसगढ़) से जय प्रकाश चंद्राकर बता रहे हैं वे दोनों आँखों से द्रष्टिबाधित हैं और एम.ए. तक की पढ़ाई कर चुके हैं| इनके पिताजी का देहांत हुआ है और ये नौकरी की तलाश में हैं| परिवार की जिम्मेदारी अब इनके कंधों पर है| ये चाहते हैं की आगे की जीवन जीने के लिए उन्हें रोजगार मिले| सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि दिव्यानगों के लिए भी नौकरी की व्यवस्था की जाए| अधिकारियों से निवेदन है इनको सुधारा जाए व मनोरंजन का चैनल भी लाया जाए|संपर्क नंबर@8827518637.

Posted on: Jan 25, 2022. Tags: CG DIVYANG JAYPRKASH JOB KABIRDHAM PANDARIYA PROBLEM

गांव के लोग परसा पान का पत्तल बनाकर उपयोग करते हैं-

ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माटपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से श्यामकली परसा पान के उपयोग के बारे में बता रही हैं| परसा पान या पत्ता का उपयोग वे पत्तल बनाने के लिये करते हैं| जिसका उपयोग खाना खाने के काम होता है| वे एक दिन में 100 से 150 तक पत्तल बना लेते हैं| गांव में जब कोई बड़ा कार्यक्रम या शादी होता है| तब ग्रामीण उसका पत्तल बनाते हैं| ये उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाता है| पत्ते के उपयोग करने से उन्हें बर्तन धोने या ज्यादा संख्या में बर्तन खरीदने जैसी समस्या नहीं होती| और ये आसानी से नष्ट भी हो जाता है| जिससे वातावरण भी दूषित नहीं होता |

Posted on: May 31, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI PANDARIYA SONG VICTIMS REGISTER

हम कुआ का गंदा पानी उपयोग करते हैं, सफाई के लिये आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...कृपया मदद करें-

ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माटपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से शत्रुघन बता रहा है| कि उनके गाँव में 2 महीने से पानी की समस्या है| हैंडपंप से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती, इसलिये उन्हें कुआ का गंदा पानी उपयोग करना पड़ता है| उन्होंने कई बार गांव के सरपंच के पास कुआ की सफाई करने के लिये आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबरो पर बात कर कुआ की सफाई कराने में मदद करें| जिससे लोगो को साफ़ पानी मिल सके | सरपंच@9174450972. संपर्क नंबर@7470912077.

Posted on: May 31, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI PANDARIYA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WATER

हैंडपंप से बराबर पानी नही निकल रहा है, लोगों को पीने के पानी की समस्या होती है...कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत-कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से माखन दास मानिकपुरी बता रहे हैं| उनके गाँव के टिकरा पारा में पानी की समस्या है| पारा में जो नल लगे है, उसमे पानी के लिये इंतजार करना पड़ता है| एक से दो घंटे के अंतराल में पानी निकलता है| चार महीने से लोग उस समस्या से जूझ रहे हैं| लोगो ने समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर पारा में नल की समस्या को ठीक कराने में मदद करें : विधायक@9893637637, सचिव@9589808588. संपर्क नंबर@6260260793.

Posted on: May 29, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI PANDARIYA SONG VICTIMS REGISTER WATER

5 महीने पूर्व आंगनवाड़ी का निर्माण शुरू हुआ था, काम पूरा नहीं हुआ...मदद की अपील-

बैगा पारा, ग्राम पंचायत-भेड़ागढ़, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से कृष्ण कुमार धुर्वे, सालिक बघेल, तीरथ धुर्वे और सुनील कुमार धुर्वे बता रहे हैं| गाँव में 5 महीने पहले मिनी आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ| भवन नहीं होने के कारण एक वर्ष से किराये के माकान में आंगनवाड़ी का संचालन किया जा रहा है| अधिकरी 5 महीने पूर्व काम शुरू कर भूल गये हैं| भवन अधूरा पड़ा है| इसलिये ग्रामवासी सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर बात कर भवन निर्माण का कार्य पूरा कराने में मदद करें : सरपंच@7898959990. संपर्क नंबर@6261889088.

Posted on: May 29, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI OK PANDARIYA PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download