ट्रेन पटरी में पैर फँसने से कट गया काम दिलवाने में मदद करें,

ग्राम पंचायत काटाकांदा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भारत मंडावी बता रहे है 10-15 साल पहले गाँव की ट्रेन पटरी में पैर फंस गई| पटरी में पैर फँसने से वे निकाल नहीं पाए और इनकी पैर कट गई| कुछ समय के बाद इन्हे निकालकर अस्पताल ले जाया गया व इलाज करवाया गया| इनका आगे कहना है कि इनके पैर में प्लास्टिक का पैर लगा है चलने हो जाता है परंतु अब भारी काम नहीं कर पाते हैं| इसलिए सीजी नेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे है की इन्हे ऐसी कोई काम दिलवाने में मदद करें जो घर पर रहकर किया जा सके| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सीईओ दरभा @9406166884 पर बात कर सकते हैं|

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DIVYAANG NEED WORK

दस साल से पेंशन नहीं मिल रहा हैं| कृप्या मदद करे...

ग्राम-पंचायत पकनार 2 कोटा पारा,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से आड़मा बता रहे है| वो 60 साल से आधिक उम्र के दादा हैं|उन्हें डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है|दस साल पहले मिलता था वर्तमान में नहीं मिल रहा हैं|इसके लिए सरपंच व सचिव से आवेदन किये हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं|इसीलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं की दिया गया नुम्बरो से बात कर उनका समस्या का समाधान कराने की मदद करे|सरपंच@6260458974. सचिव@7587258677.सीईओ!@9406166884.संपर्क नुम्बर@9343743122.

Posted on: May 23, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KOTA NEED PAKANAR PARA PROBLEM 2

मैं ब्लाइंड हूँ मुझे कुछ सामान चाहिए

ग्राम-जमुना, पोस्ट-नारायणपुर, ब्लाक-जमुरा, तहसील-गरगोड़ा, जिला-नारायणपुर बस्तर (छतीसगढ़) से लिजा पैकरा जी बता रही है ये ब्लाइंड हैं और इन्हे ब्लाइंड लोगों के उपयोग की कुछ चीजों की जरूरत है| ब्रेल लिपि की रामायण किताब, हनुमान चालीसा, खेल की समान जैसे -कैरम, शतरंज, कलम, और सरकारी योजना के द्वारा मिलने वाला वाकी-टाकी फोन की जरूरत है| कृपया सीजी नेट के श्रोताओं इनकी मदद करें|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@93293 46104

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: BLAIND HELP JAMUNA NARAYANPUR GARGOGA NEED

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download