श्रम बिभाग कमिश्नर और सचिव से सिकायत किये, कंपनी ने 4 माह पहले इन महिलाओ को काम से बाहर किया ,मदद करे

ग्राम पंचायत मोहदी, ब्लाक-अभनपुर जिला रायपुर (छतीसगढ़) से हेमलता साहू बता रही है,वे आर वाई वी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में पैकिंग का काम करते थे,साथ में 11 अन्य महिलाये काम करती थी,पर इन महिलाओ को न्यूनतम मजदूरी और बोनस नहीं मिल रहा था जिसके कारण श्रम बिभाग कमिश्नर और सचिव से सिकायत किये,परिणामतः कंपनी ने 4 माह पहले इन महिलाओ को काम से बाहर कर दिया गया है,काम न मिलने के कारण अब बेरोजगार हो गए है और घर परिवार चलाना मुस्किल हो गया है,आवाज सुन रहे साथियो से मदद हेतु श्रम सचिव@9406066660, श्रम आयुक्त का नंबर@9425246562, संपर्क नंबर@8103591230.

Posted on: Sep 26, 2022. Tags: ABHANPURI LEBAR PROBLEM RAIPUR WORK

श्रम बिभाग कमिश्नर और सचिव से सिकायत किये, कंपनी ने 4 माह पहले इन महिलाओ को काम से बाहर किया ,मदद करे

ग्राम मोहली,पंचायत मोहली,ब्लाक अभनपुर जिला रायपुर छतीसगढ़ से हेमलता साहू बता रही है,वे आर वाई वी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में पैकिंग का काम करते थे,साथ में 11 अन्य महिलाये काम करती थी,पर इन महिलाओ को न्यूनतम मजदूरी और बोनस नहीं मिल रहा था जिसके कारण श्रम बिभाग कमिश्नर और सचिव से सिकायत किये,परिणामतः कंपनी ने 4 माह पहले इन महिलाओ को काम से बाहर कर दिया गया है,काम न मिलने के कारण अब बेरोजगार हो गए है और घर परिवार चलाना मुस्किल हो गया है,आवाज सुन रहे साथियो से मदद हेतु श्रम सचिव @9406066660 श्रम आयुक्त का नंबर @9425246562 में बात कर सहयोग करने का गुहार लगा रहे है,संपर्क ब्यक्ति @8103591230

Posted on: Sep 26, 2022. Tags: Problem Raipur Lebar Work

ट्रेन पटरी में पैर फँसने से कट गया काम दिलवाने में मदद करें,

ग्राम पंचायत काटाकांदा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भारत मंडावी बता रहे है 10-15 साल पहले गाँव की ट्रेन पटरी में पैर फंस गई| पटरी में पैर फँसने से वे निकाल नहीं पाए और इनकी पैर कट गई| कुछ समय के बाद इन्हे निकालकर अस्पताल ले जाया गया व इलाज करवाया गया| इनका आगे कहना है कि इनके पैर में प्लास्टिक का पैर लगा है चलने हो जाता है परंतु अब भारी काम नहीं कर पाते हैं| इसलिए सीजी नेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे है की इन्हे ऐसी कोई काम दिलवाने में मदद करें जो घर पर रहकर किया जा सके| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर सीईओ दरभा @9406166884 पर बात कर सकते हैं|

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DIVYAANG NEED WORK

पटेलपारा ग्राम पंचायत कोड़ेनार कृषि विभाग के कारण 40 या 50 आम का पेड़ लगाए है

पटेलपारा ग्राम पंचायत कोड़ेनार.विकास खण्ड बास्तानार.जिला बस्तर.छत्तीसगढ़ से मांतूराम कश्यप बता रहे है.दस साल पहले आम का पेड़ लगाए,कम से कम 40 या 50 पेड़ लगाए है.अभी कुछ पेड़ पाले हुए है.और हमें कृषि विभाग के लोग बताए थे.इसीलिए मै ने
पेड़ लगाने में बहुत मेनहत किए है.हम जितना मेहनत किए उतना ही हमको फल मिल रहा है,आभ कोरोना के वाजे से बाजार में नहीं बेच पाए खुद मेरा जमीन में उगाया हु खेत के समय में खेत कर लेता हु.और आम के समय में आम बेच लेता हु.मेरे लिए बहुत आच्छा जिन्दगी मिला है. हर कोई वैसा मेहनत करे.आप लोगों को धन्यवाद ,

Posted on: Jun 07, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG HARD WORK

जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एम्बुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है,

ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकुलराम कश्यप बता रहें हैं कि उनके गांव में जिओ का नेटवर्क नहीं बताता है वहाँ किसी का तबियत खराब हो जाने से एमुलेंश को कॉल भी नही कर पाते है, इसके लिए उन्होंने आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर जिओ नेटवर्क लगवाने में मदद करें : संपर्क@7647007595, कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366.

Posted on: May 22, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM CG LOHANDIGUDA NETWORK

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download