जॉब कार्ड में किसी दूसरे का नाम दर्ज करवाकर मोस्टल भरा है, कृपया मदद करें-

हेमसिंग मरकाम, ग्राम पंचायत-कुकदूर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं| इनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी, रोजगार सहायक के लोग इनके रोजगार जॉब कार्ड में किसी दूसरे का नाम दर्ज करवाकर मोस्टल भरा है और पैसा निकाला गया है| इनके साथ-साथ गाँव के 75 लोगों के रोजगार जॉब कार्ड में किसी दूसरे व्यक्ति का नाम भरा गया है| रोजगार सहायक को पूछने पर साफ माना करके कहा गया कि नहीं पता कैसे हुआ है गड़बड़ी|इसलिए इन्होंने सीजीनेट के श्रोताओं से अपील की है दिए नंबरों पर बात करके गड़बड़ी का पता लगाया जाए ताकि समस्या का समाधान हो| संपर्क नंबर@9575248234, रोजगार सहायक@8964973285.

Posted on: Oct 05, 2022. Tags: CG CORRUPTION KABIRDHAM PANDRIYA PROBLEM

बकाया राशि को रोक दिए हैं, पैसे की मांग कर रहे हैं, कृपया मदद करें-

झांसी उत्तरप्रदेस से जितेंद्र गुप्ता जी बता रहे है| इनका कहना है कि ये संदेश महानिदेशक शिक्षाविध श्रीमान विजयकरण आनंद जी तक पहुच जाए| ये ईमानदार व न्यायप्रिय व्यक्ति हैं| जितेंद्र जी नई शिक्षा विधि के अविस्कारक, आक्सीजन का सही नामकरण करने वाले व्यक्ति हैं|आज वे वित्त लेखा विभाग के भ्रष्टाचार के शिकार हो गए हैं और अपने बकाया राशि को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं| इनके 8.50 लाख रुपये बकाया है |इस राशि को झांसी जिले के लेखाधिकारी सचिन दीक्षित जी बकाया राशि को पिछले 2 वर्षों से रोके हुए हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं|इस समय इनको अपने अविस्कार को आगे बड़ाना था पर अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं| पीड़ित संपर्क नंबर@9005515450, कमिश्नर अजय शंकर पण्डेय@9454417501.

Posted on: Aug 02, 2022. Tags: CORRUPTION JHANSI PROBLEM UP

रोजगार जॉब कार्ड में किसी दूसरे की हाजरी भरी गई है

ग्राम-सिंगपूर, राजनान्दगाँव (छतीसगढ़) हेमसिंग मरकाम जी अपने गाँव में रोजगार जॉब कार्ड मे हुई गलती को बता रहे हैं| इनका कहना है सिंगपुर में 2006 से लेकर 2009 तक 75 ऐसे जॉब कार्ड बने हैं जिसमे जॉब कार्ड धारक के परिवार के सदस्य नहीं हैं फिर भी इस कार्ड में हाजरी चढ़ाई गई है| सचिव व रोजगार सहायक ने मिलकर कार्ड में पैसों के लिए अन्य लोगों की हाजरी चढ़ाई गई है| इस कार्ड मे धनिराम दुरवे की कार्ड मे कृष्णा, 12/03/2008 के 937256 इस नंबर में जुड़े हैं| और इनके जॉब कार्ड में महँगु 14/04/2008 में 937424, 937351 नंबर चढ़ाई गई है| कृपया इस घोटाले के जिम्मेदार लोगों को दंड दिया जाए| संपर्क नंबर सचिव @7974717078, रोजगार सहायक@8964973285.

Posted on: Jan 26, 2022. Tags: CG CORRUPTION PROBLEM RAJNANDGAON SINGPUR

पंचायत में योजना के लिए पैसा आता है, रोजगार किसी को नहीं देते, सब खा जाते हैं...आरोप

ग्राम-छतैनी, ब्लॉक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी अशोक सिंह नोनी बता रहे हैं कि इनके पंचायत में योजना के लिए शासन का पैसा आता है उसे पंचायत के कर्मचारी खा जाते हैं गाँव में किसी को काम रोजगार नहीं देते है न ही बताते हैं ये एक समाजिक कार्यकर्ता है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को बता रहे हैं जनता के सामने ये बात पहुंचाई जाए: सम्पर्क नंबर @7024383318 (171125) CS

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: ASHOKSINGH NONI CORRUPTION JWA RIWA MP PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download