छत्तीसगढ़ी गीत : मै आये बस्तर जिला, जो आदिवासी जिला...

जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल बस्तर की खनिज संपदा एवं वन संपदा के बारे में छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से बता रहे है.
आया मोचो दंतेश्वरी, बुआ भेरम आये-
बले दंड तार बहे इन्द्रावती सुंदर मजो-
तुमके सरन सरन आये-
मै आये बस्तर जिला, जो आदिवासी जिला-
आया मोचो दंतेश्वरी, बुआ भेरम आये-
मै आये बस्तर जिला, जो आदिवासी जिला...

Posted on: Nov 15, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

सरकारी योजना के माध्यम से अप्राकृतिक मृत्यु हो जाने पर अधिकतम 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता...

जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल सरकारी योजनाओं की जानकारी बता रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्राकृतिक आपदा की वजह से अगर किसी परिवार के सदस्य की मौत हो जाने पर सरकार द्वारा उस परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है|गड्डे से गिरने की वजह से सांप, बिच्छू, मधुमक्खी के काटने से या नदी, तालाब, बांध कुआं, नहर, नाला में डूबने अथवा नांव दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से या खदान धसने से या रसोई गैस सिलेंडर फ़टने से अप्राकृतिक मृत्यु हो जाने पर निकटतम वारिस को अधिकतम 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता दी जाती है| राहत राशि के लिए आवेदन, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन करना पड़ता है, साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पोस्ट माडम रिपोर्ट की फ़ोटो कॉपी सलंग्न के साथ करे. उक्क्त राशि परिवार के निकटतम सदस्य को कलेक्टर की स्वीकृत के बाद सहायता अनुदान राशि दी जाती है.

Posted on: Nov 13, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

देश भक्ति से प्रेरित कविता : मै अमर शहीदों का चारण, मै उनके यस गाया करता हूँ...

ग्राम-गोदाम पारा बेलर, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल एक छोटी सी बालिका कुमारी शमिरा नाग से एक कविता सुन रहे है:-
मै अमर शहीदों का चारण, मै उनके यस गाया करता हूँ-
जो क़र्ज़ राष्ट्र ने उठाया है, मै उसे चुकाया करता हूँ-
यह सच है उनकी लाशों पर, उन लोगों ने दफ़नाई-
मै अमर शहीदों का चारण, मै उनके यस गाया करता हूँ...

Posted on: Nov 12, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

वन मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक है, सुनिए प्रकृतिक से जुड़े बातें...

छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला जगदलपुर से भोला बघेल बता रहा है. सभी जीव-जंतुओं में से सबसे सफल जीव “मानव” जिसके जीवन काल पिछले 1200 हजार वर्षो से खेती करते आ रहे है आबादी के लिए अनाज, दालें, सब्जियां, फल आदि का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है जो वनों को काटकर ही पूरी कर रहे है जिसे पर्यावरण को क्षतिग्रस्त पहुच रहा है. औद्योगिक धुएँ से वायुमंडल में फैलने वाली कार्बन डाई आक्साइड तथा अन्य जहरीली गैसों के असर को कम करने के लिए जहाँ हमें और अधिक वन लगाने की आवश्यकता है. जल, वायु और वनस्पति जैसी मानव अस्तित्व की आधारभूत आवश्यकताएं आज दूषित और विकारपूर्ण हो चुकी हैं इस विषय पर विचारविमर्श कर वन सरक्षण अभियान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे.

Posted on: Sep 22, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ...वंदबा गीत-

जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल सरस्वती वंदना सुना रहे हैं :
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ-
अज्ञानता से हमें तार दे माँ-
तू स्वर की देवी ये संगीत तुझ से-
हर शब्द तेरा है हर गीत तुझ से-
हम है अकेले, हम है अधूरे-
तेरी शरण हम हमें प्यार दे माँ-
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ...

Posted on: Sep 03, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL CG JAGDALPUR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download