अपने अच्छे विचारों से ही, जीवन को ख़ुशहाल बनाएं...

जिला-जगदलपुर, बस्तर, (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल जो आज इन्सान के वैचारिक व निति तर्क को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे है, हमें अच्छे विचार एवं सही रास्ते पर चलना चाहिए इससे सुख-शान्ति का अनुभव होता है, साथ ही घर आये हुए मेहमानों का हमेशा आदर-सत्कार करना चाहिए| प्रेम ही घर की प्रतिष्ठा है, प्रेम से रहने से घर की विशेषताएं, खूबी और अच्छाई चारों ओर फैलती है. कभी भी झगड़ा, क्लेश और कलह नहीं होनी चाहियें. इससे मन में अशांति फैलती है| सदाचार ही घर का सुख है, हमें अगरबत्ती की तरह, चारों ओर खुशबु फैलानी है| लोगों में आपसी सामंजस्य बनाकर रखना है, ऐसे घर में सुख-शान्ति, खुशहाली, प्रगति, उन्नति और लाभ होता है|

Posted on: Dec 04, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

छत्तीसगढ़ जिला जगदलपुर से मशरूम उत्पादन एंव पैदावार करने की विधि व जानकारी...

जिला-जगदलपुर, बस्तर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल मशरूम लगाने, उगाने की विधि बता रहे है| स्पान 1 किलो, पैराकुटिया, गेहू का भूसा या सोयाबीन का भूसा 10 किलो, पानी लगभग 100 लिटर, कार्बन डिजिंग 5-7 ग्राम, फ्रामेलिन 140 मिली लिटर, पोलेथिन बेग| इन सभी का मिश्रण बनाकर 14-18 घंटे भिगोकर पानी निथारकर साफ सुथरी जगह पर सुखने के लिए छोड़ दे. जब अधिक गिला पान हट जाये, 60 से 70 प्रतिशत नमी बनी रहे, तब 30 ग्राम स्पान मिलाकर गर्म पानी के साथ उपचार करे. 40 लिटर पानी को 100 डिग्री गर्म कर उसमे आधा घंटा उसमें स्पान रखा जाता है| उसके बाद पानी निथाकर पोलीथिन बेग में भूसा सहित डाल देते है| जहाँ पर बेग रहे वहा का मौसम ठंडा होना चाहिए, उस जगह को ठंडाई वाली बनाना चाहिए. रस्सी या तार से बांधकर बेग में 8-10 छेद कर टांग दे एक कमरे में, यह बहुत ही लाभकारी होता है|बहुत कम पैसे में अधिक फ़ायदा आज के दौर में मार्किट में मांग है. अधिक जानकारी के लिए@9770920048.

Posted on: Nov 26, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

पुस्तक का संसार ज्ञान मनोरंजन का भंडार है, इस संदर्भ में विचार व्यक्त भोला बघेल...

जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल जी हमें पुस्तकें पढ़ने को प्रेरित कर रहे हैं इनका कहना है कि एक ही जिंदगी में हम ढेर सारी किताबें पढ़कर ज्ञान की बातों को को ग्रहण कर सकते हैं| हम अच्छी-अच्छी किताबें-इतिहास, सामाजिक की बातें पढ़ सकते हैं, अख़बारों से विभ्हिन्न जानकारियां ले सकते हैं, पुस्तकालय जाकर हम कई प्रकार की पुस्तकों का अध्ययन कर बहुत सारी बातों का ज्ञान ले सकते हैं| जितने भी महान वैज्ञानिक हैं सभी ने बहुत ज्ञान की बातों का अध्ययन किया है|पुस्तक मनुष्य जीवन का सबसे अच्छा साथी है| इसके विपरीत आज के दिन में अधिकांश लोग मोबाइल, गपशप, फिल्मों, किसका किसके साथ झगड़ा हुआ है, शराब की बातें ही किया करते हैं |इसलिए किताबें पढो सबसे अच्छी ज्ञान लो यह सन्देश हम सबके लिए है.

Posted on: Nov 24, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

कविता : नदी किनारे काला-काला साँप, बाबा काला-काला साँप...

ग्राम-गोदाम पारा बेलर, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से सूर्यभान कश्यप जो कि कक्षा 4 का छात्र है एक कविता सुना रहे है|
नदी किनारे काला-काला साँप, बाबा काला-काला साँप-
बोतल के अंदर एपल का ज्यूस, बाबा एपल का ज्यूस-
राजा का बेटा बड़ा कंजूस, बाबा बड़ा कंजूस-
रानी की बेटी ब्यूटीफुल, बाबा ब्यूटीफुल-
राजा ने पानी डाला नहीं खिला फूल, बाबा नहीं खिला फूल-
रानी ने पानी डाला ख़िल गया फूल, बाबा ख़िल गया फूल...

Posted on: Nov 22, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

7 वर्षीय नाबालिग दुराचार का शिकार पीड़ित परिवार कर रही है, मदद की गुहार, आरोपी को दे कड़ी से कड़ी सजा...

ग्राम-निमिगुढ़ा, जिला-जगदलपुर, बस्तर संभाग (छत्तीसगढ़) से बलराम साहू बता रहे है कि, इनकी बालिका जो 7 वर्षीय है, उसके साथ 21 मार्च 2019 को एक हैवान दरिन्दे ने दुराचार किया, जिसके बाद फ़रार हो गया था, हालाकि अब पुलिस की पकड़ में है पीड़ित के पिता बिलखते हुए बता रहे है मै बहुत ग़रीब हूँ, मुझे कोर्ट कचहरी इधर उधर दौड़ने के लिए पैसे तक नहीं है|रेडक्रास की ओर से मात्र 5 हजार का सहयोग मिला है, अभी तक जबकि सरकार की ओर से कुछ भी नहीं मिला है| दूसरी ओर क़ानूनी प्रकिया के तहत हाईकोर्ट रायपुर का एक नोटिस आया है रायपुर जाना है, जिसका किराया तक भी नहीं है, बहुत ही दयनीय स्थति है| सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है कि कृपया उचित मुआवज़ा दिलाने में मदद करे, तथा बलात्कारी पर उचित कार्यवाई करते हुवे सजा दिए जाने की मांग करते है. बस्तर कलेक्टर@9425263400. सिटी-S.P@9479194003. सिटी-CSP@9479194008. पीड़ित शिकायत कर्ता@8085648919.

Posted on: Nov 21, 2019. Tags: BHOLA BAGHEL JAGDALPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download