हमारे गाँव में पानी की दिक्कत हैं लोगों को एक दो किमी.दूर से पानी लाना पड़ता हैं कृपया मदद करे,,,

ग्राम-पंचायत बाग़मुण्डी पानेड़ा,ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बिंदुराम बता रहे हैं,की उनके गाँव में कम से कम 80-85 घरो का बस्ती हैं,वहा ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं|एक दो किमी.जाना पड़ता हैं,इस के लिए ग्राम पंचायत में सिकयत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं |संपर्क नंबर@ 8720848916.सरपंच@6269980062.सीईओ@9406016762.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BINDU RAM CG PROBLEM. WATER

हमारे गाँव में पानी की समस्या हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-पटेलपारा,ब्लोक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से प्रमिला अम्बिकानाग पानी की समस्या बता रही हैं,उनके मोहल्ले में कम से कम 2O या 25 घरो की बस्ती हैं|जो आज तक सरकारी से उनके गाँव में नाल या हैंडपंप नहीं लगा हैं,वहा के ग्रामीण कई सालो से कुआ का पानी पिने के लिए उपयोग करते हैं|और बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं,और गर्मी के मोसम में ऊपर से वनस्पति गिर कर साड़ जाते हैं|फिर भी ग्रामीण उस पानी को पी लेते हैं,क्योकि उनके गाँव में आज तक सरकार से नाल या हैंडपंप की सुविधा नहीं हैं| गाँव के लोग कई बार सरपंच या सचिव को बताये पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए तीन बहिनों ने मिलकर सीजीनेट के साथियों से सिकायत कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनके गाँव में सरकारी द्वरा नाल या हैंडपंप की सुविधा बनवा जाये |संपर्क नंबर@7723855305. @9399311762. सीईओ@8959393222.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PRAMILA AMBIKANAG PROBLEM. WATER

पुल की समस्या नया बनाने के लिए तोडा गया है लेकिन बना नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-अलवा ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से चैतुराम कश्यप बता रहें हैं , लोहार पारा और डेबरा पारा के बीचो बीच नया पुल बनाने के लिए तोड़ा गया गर्मी समय आने जाने में परेशान होती है,तीन -चार के गाँव के गुजर थे, है उस रास्ते से गाड़ी जा नही सकती ,सीजीनेट साथियों को निवेदन किये जल्दी से पुल बनने के लिए मदद, कलेक्टर@8458956694. CEO@8959393222. सपर्क@9399472577, सरपंच@9691206560.

Posted on: Sep 27, 2021. Tags: ALWA BLOCK BRIDGE C.G CHAYTURAM DARBHA KASYAP PROBLEM.

हमारे गाँव में पानी की दिक्कत हैं लोगों को एक दो किमी.दूर से पानी लाना पड़ता हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-बड़े किलेपाल गजूपारा,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विजो कोरामी बता रहे हैं, उनके गाँव में कम से कम 60 70 घरो का बस्ती हैं वहा के लोगों को पानी की परेशान हैं आज तक का नाला का ही पानी पी रहे हैं नाला भी एक या दो किमी. की दुरी पर हैं|बरसात के दिनों में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं.लेकिन लोग पिने में उपयोग करते हैं |उस पानी को पीकर कई सरे लोग बीमार पड़ते हैं|उन्होंने सरपंच या सचिव को कई बार बता सुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की आपिल कर रहे हैं दिया गया नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण करे|संपर्क नंबर@9165704261.

सरपंच@9407972439.सचिव@9424169681.

Posted on: Aug 17, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM. VIJJO KORAMI WATER

हैण्डपम्प की समस्या हैं कृप्या मदद करे...

ग्राम-पोस्ट कुलाईकोड्द,जानपद पंचायत-रायपुर गड्सीलोयन ,तहसील-मनिगामा,थाना-मनिगामा,जिला रिभाम-मध्याप्रदेश,से रमेश गुपता बता रहे हैं की|उसका हैंडपंप पहले ख़राब हुआ था तो पेसाई विभाग के लोग पाईप निकल कर ले गए थे|फिर दुबारा पाईप नहीं लगाए थे तब उसने सीजी नेट में शिकायत किया था तो सीजी नेट द्वरा बना दिया गया था|अब उस हैण्डपाप का निचे का राड छोड़ दिया हैं हो तो ब्रैंड है उसको पानी की सुखदा हो रहा हैं पेसाई बघेल जी को फोन करने से रोज रोज बोलते हैं पर अब तक नहीं आ रहा हैं इसलिए सीजी नेट के साथियों से मदद की आपिल कर रहे हैं| कृप्या मदद करे@श्री.बघेल@8165546825. सरपंच@9399548448.

Posted on: Jul 06, 2021. Tags: KODD.(M.P) WATER.PROBLEM.KULAI

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download