बता मेरे यार सुदामा रे, भाई घने दिनों में आया...गीत-

गंगू टोला, समनापुर, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से ओमवती यादव एक गीत सुना रही हैं:
बता मेरे यार सुदामा रे-
भाई घने दिनों में आया-
बालक था रे जब आया करता-
रोज़ खेल के जाया करता-
रे बालक था रे जब आया करता-
रोज़ खेल के जाया करता-
हुए के तकरार सुदामा रे-
भाई घने दिनों में आया... (AR)

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: DINDORI MP OMWATI YADAV SONG VICTIMS REGISTER

Impact : मुरमी करण होने से दिक्कत कम हुआ है...

ग्राम-सरई माल, पोस्ट-समनापुर, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से राजकुमार कश्यप बता रहे हैं, उनके गाँव में रोड की समस्या है, जिसके संबंध में उन्होंने 1 माह पहले संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद मुख्य मार्ग में मुरमी करण का काम हुआ है बाकि का काम बारिस के बाद होने का अस्वासन मिला है, मुरमी कारण होने सड़क में कुछ सुधार हो गया है जिससे समस्या काम हुई है, वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9977460131. (170400) (AR)

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: DINDORI IMPACT STORY MP RAJKUMAR KASHYAP SONG VICTIMS REGISTER

जैविक खाद नहीं बनाया कैसे होगी पैदावार...

ग्राम-सिमरिया, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से अंकित कुमार कविता के माध्यम से जैविक खाद के बारे में बता रहे हैं:
जैविक खाद नहीं बनाया कैसे होगी पैदावार-
मटका खाद बनाके नाडेप खाद बना के-
जैविक खाद खेतो में डाल ऐसे होगी पैदावार-
जैविक खाद नहीं बनाया-
अमृत संजीवनी बनाने केचुवा खाद बनाने-
जैविक खाद नहीं बनाया कैसे होगी पैदावार... (AR)

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: ANKIT KUMAR DINDORI MP POEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : मेरा शौचालय का राशि नहीं मिल रहा था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद मिल गया है...

ग्राम-पिपरिया, जनपद-बजाग, जिला-डिंडोरी मध्यप्रदेश से चरण सिंह यादव के द्वारा संतोष अहिरवार बता रहे है कि वे शौचालय बना रहे थे जिसका राशि सरपंच सचिव के द्वारा नहीं दे रहे थे उसके कारण शौचालय नहीं बन पा रहा था तो उन्होंने एक सन्देश सीजीनेट स्वर में रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनका राशि एक महीने के बाद मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@8435970620.

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: DINDORI MP SANTOSH AHIRWAR SONG TOILET MONEY IMPACT VICTIMS REGISTER

Impact : शौचालय के लिये आवेदन किये थे, लाभ मिल गया...

ग्राम पंचायत-पिपरिया, जनपद-बजाक, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार बता रहे हैं कि निवासी चरन सिंह का शौचालय नहीं बन पा रहा था, योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, उन्हें शौच के लिये बाहर जाना पड़ता था, जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट के रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनको योजना का लाभ मिला इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओ को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@8435970620. (AR)

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: DINDORI IMPACT STORY MP SANTOSH AHIRWAR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download