Scholarship news for students and Adivasi youth in Gondi: 8th July 2020-

1.डीआरडीओ यंग सांइटिस्ट लैबोरट्री जूनियर रिसर्च फैलोशिप 2020-
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा देश के मेधावी बीटेक, बीई, एमई और एमटेक डिग्री होल्डर्स से इस जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए हैं। इस फैलोशिप के तहत फैलोज़ को डीआरडीओ में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

2. डीआरडीओ रिसर्च एसोसिएटशिप 2020-
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा डीआरडीओ रिसर्च एसोसिएटशिप हेतु मेधावी पीएचडी डिग्री होल्डर्स उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ओशियन साइंसेज़ में पीएचडी होल्डर्स या फिर फिज़िकल ओशियोनॉग्राफी में बेहतर कार्य अनुभवी उम्मीदवारों अप्लाई करें।

3. एसटीएफसी मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम-
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी लिमिटेड द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर कमर्शियल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स के परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद प्रोफेशनल डिग्री, कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Posted on: Jul 08, 2020. Tags: GONDI SCOLARSHIP NEWS RAJONTIN MANDAVI

Impact : मेरा स्कॉलरशिप 900 रूपये आया था, सीजीनेट में रिकॉर्ड करेने के बाद पूरा आ गया है...

जिला-मुंगेली छत्तीसगढ़ से कुमारी राजेश्वरी कक्षा नवमी की छात्रा है जो कि रम्भा भाई रामलाल शा.कन्या हाईस्कूल स्कूल मुंगेली में पढ़ती है उनका स्कॉलरशिप 900 रूपये आया था जबकि अन्य बालिकाओ का 2250-2250 रूपये आया था | तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड की करने के बाद सीजीनेट के साथियों और अधिकारियो के मदद से उनका पूरा स्कॉलरशिप आ गया है | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रही है | जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9977208835.

Posted on: Jul 03, 2020. Tags: KUMARI RAJESHWARI MUNGELI CG SCOLARSHIP IMPACT SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : सर्दी, खासी, जुकाम का घरेलू उपचार-

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी सर्दी, जुकाम, खांसी का एक घरेलू उपचार बता रहे हैं, अदरक 30 ग्राम, गुड 50 ग्राम, काली मिर्च 6 नग, तुलसी की पत्ती 12 नग, हल्दी आधा चम्मच, इन सभी को पीस कर चूर्ण बना लें, और एक गिलास पानी में उबालें, जब उबलकर एक कप पानी बचे, तो उसे गुनगुना कर ले और दिन में दो बार सुबह-शाम सेवन करे, इससे सर्दी, जुकाम, नजला, कफ, खांसी आदि में आराम हो सकता है. परहेज : ठंडी चीजों से बचे, गर्म पानी का सेवन करें, मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, शक्कर नमक का सेवन कम करें, नशा ना करें : एच डी गाँधी@7879751110.

Posted on: Sep 22, 2018. Tags: CG COLD COUGH HD GANDHI HEALTH RAIPUR SONG SWARA SWASTHYA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download