हांथ पर तिरंगा लिहे शीश पर महिताज हो...गीत-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बृजेश कुमार देश के सैनिको के सम्मान में एक गीत सुना रहे हैं :
हांथ पर तिरंगा लिहे शीश पर महिताज हो-
कि भारती मुस्कात आवा सिंह पर सवार हो-
केरला, कश्मीर, त्रिपुरा, असम, राजस्थान हो-
कि भारती को सिर झुकमै पाक हिंदुस्तान हों-
हांथो मा बंदूक लिये सेना के जवान हों-
कि देश के सपूत हमारे, देश को कुर्बान हों...

Posted on: Mar 29, 2019. Tags: BRIJESH KUMAR MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

जागो जागो रे तराई के बीर कि बेरिया आई चेतन की...जागरूकता गीत-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बृजेश कुमार एक जागरूकता गीत सुना रहे हैं :
जागो जागो रे तराई के बीर कि बेरिया आई चेतन की-
बेरिया आई चेतन की-
गाँव-गाँव विद्यालय खुल गई सबकोउ पढ़ा पढ़ावा-
छूटे न कोई अनपढ़ भाई बहना सबको मिल समझावा-
बदलो बदलो रे अपनी तकदीर कि बेरिया आई चेतन की-
अपने मन का काम करामय पैसा टका न देवैं-
पांच पाँव मजदूरी देकर बंधुवा हमें बनावैं...

Posted on: Mar 29, 2019. Tags: BRIJESH KUMAR MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: We were drinking dirty water, Got handpump after report on CGnet...

ग्राम-प्रेमनगर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से ब्रजेश कुमार कुशवाह उनके गाँव कि समस्या कैसे हल हुई है और सीजीनेट का नम्बर कैसे मिला उसके बारे में बता रहे है कि सीजीनेट का नम्बर एक दोस्त के माध्यम से मिला था | उनके गाँव में हैण्डपम्प की समस्या थी और वे लोग कुएं का पानी पी रहे थे | उसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत भी किये थे हैण्डपम्प खनन करवाने के लिए लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे थे तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये | सन्देश रिकॉर्ड करने के एक महीने बाद नया हैण्डपम्प लगवा दिया गया है| वहां पर हैण्डपम्प की सुविधा हो गई है और वे लोग खुश है| इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. बाबूलाल नेटी@7898022088.

Posted on: Aug 09, 2018. Tags: BALRAMPUR BRIJESH KUMAR KUSHWAH HANDPUMP IMPACT SONG VICTIMS REGISTER WATER

Impact: Our handpump got repaired after report on CGnet, We are very happy...

ग्राम-पड़री, तहसील-सिरमोर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बृजेश कुमार यादव बता रहे हैं कि उनके गांव में हैण्डपंप खराब था और अधिकारी नहीं सुन रहे थे, जिसके कारण गर्मी के समय में पानी की बहुत समस्या थी, जिसे फिर उन्होंने सीजीनेट में रिकार्ड किया था. आज से 5 दिन पूर्व हैण्डपंप में कर्मचारी पाईप लगा दिए है, जिससे अब भरपूर पानी आना शुरू हो गया है, ग्राम वासियो को पानी की समस्या नहीं है, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी बात को अधिकारियों के पास पहुंचाया और समस्या को हल करने में मदद किये | बृजेश कुमार यादव@9713785423.

Posted on: Jun 14, 2018. Tags: BRIJESH KUMAR YADAV HANDPUMP SONG VICTIMS REGISTER WATER

Electricity for our village was sanctioned 5 years ago, still no sign of it, pls help...

Brijesh is visiting village Bhandra, Gram Panchayat Somari nayi basti in Jaba block of Rewa district in MP where people tells him that electrification was sanctioned in their village 5 years ago but contractors make some excuse and doing no work. There is huge problem of water in the village and people are fetching water from 3 kms. You are requested to call Chief Engineer of Electricity dept@9425424250 and Collector@9425903973 to help suffering people. Brijesh@8878861556

Posted on: Mar 07, 2018. Tags: BRIJESH KUMAR ELECTRICITY SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download