ये धरती मा काम करबो...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम-मंगुर्दा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से हरि मार्को एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं:
ये धरती मा काम करबो, ये धरती मा काम करबो न-
हाँ हमर भुइयां बड़ा महान गा-
ये धरती मा काम करबो-
नागर बइला खेत मा लईजबो न-
हाँ नागर ला जोत के हम खेती किसानी करबो गा-
ये धरती मा काम करबो, ये धरती मा काम करबो न...

Posted on: Feb 25, 2020. Tags: BILASPUR CG HARI MARKO SONG VICTIMS REGISTER

बिजली की खंबे खड़े किये 2 साल हो गया, बिजली प्रवाहित आज तक नही किये...कृपया मदद करे-

ग्राम-बिलाईडांड बाबा डोंगरी, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर(छत्तीसगढ़) से रामसिह, दीनदयाल, समयलाल आदि बिजली की समस्या के बारे में बता रहे है| ग्राम पंचायत सेमलदर्री के बिलाईडांड गाँव के वार्ड क्रमांक 5, के निवासी है| बिजली के खम्बे 2017 में खड़े किये गए है, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया था जिसके कारण 2019 में बिजली के तार भी चोरी हो गये| इसकी जानकारी सरपंच को दियें है, वह बोले की 15 दिनों में बिजली की समस्या का हल हो जायेगा परन्तु अभी तक अँधेरे में ग्रामीण रह रहे है,बिजली नहीं होने से बच्चों की पड़ाई भी प्रभावित होती है, रात में जीव,जन्तुओं,जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया बिजली लगवाने में सहयोग प्रदान करे.
सी.ई.ओ@7693915855. बिजली विभाग@7694758565. सरपंच@
7247298100. सचिव@8959300221. शिकायत कर्ता@6265278770.

Posted on: Nov 21, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

वन विभाग में काम किये थे मजदूरी का पैसा नहीं मिला...

ग्राम पंचायत-मंगुरदा, पोस्ट-सेमरदर्री, जनपत-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निवासी नरेश और कल्याण सिंह बता रहे हैं उन्होंने फारेस्ट विभाग में काम किया गया था लेकिन अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है काम किये तीन महीना हो चुका है, करीब 20 लोग के काम किये थे, इस संबंध में जानकारी मांगने अधिकारी दशहरा के समय सभी के खाता में मजदूरी डाल दिया जायेगा बोले थे, लेकिन पैसा नहीं आया है इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नम्बरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : वन विभाग@7079731102, डिप्टी रेंजर@8966978585, जिला कलेक्टर@07752223644. संपर्क नंबर / कल्याण सिंह@6266672970.

Posted on: Oct 29, 2019. Tags: BILASPUR CG PATRAJ SINGH MARKAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

कैसे मनाव दाई कैसे मनाव...देवी गीत-

ग्राम-महुरदा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से हरिनाम मार्को एक छत्तीसगढ़ी देवी गीत सुना रहे हैं :
कैसे मनाव दाई कैसे मनाव-
दुर्गा भवानी ला कैसे मनाव-
छोटे-बड़े अंगना का मै हर लिपाव-
छोटे-बड़े कलसा ला दिन भर जलाव-
कैसे मनाव दाई कैसे मनाव-
दुर्गा भवानी ला कैसे मनाव...

Posted on: Oct 04, 2019. Tags: BILASPUR CG HARIRAM MARKO SONG VICTIMS REGISTER

Impact : संदेश रिकॉर्ड कराने के बाद मजदूरो को पैसा मिल गया...

ग्राम पंचायत-कटरा, पोस्ट-बेलझरिया, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से लल्लू सिंह बता रहे हैं, उन्होंने वन विभाग में वर्ष 2019 जून और जुलाई महीने में लगभग 25 लोग ने काम किया था| जिसका मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा था| फारेस्ट विभाग अधिकारियों को कई बार बोले पर काम नहीं कर रहे थे, तब उन्होंने 08 सितंबर 2019 को सीजीनेट स्वर में समस्या को रिकॉर्ड किया| जिसके पश्चात सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों के मदद से मजदूरी का पैसा मिल गया है| इसलिये वे संबंधित अधिकारियों और सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिनकी मदद से समस्या हल हो गयी | संपर्क नंबर@8959903256.

Posted on: Sep 13, 2019. Tags: BILASPUR CG IMPACT STORY PATRAJ MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download