पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल करने की मांग की थी, फिर डर से गा

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर (तसरी पारा) जिला-कांकेर (छतीसगढ़) से सरिता नेताम जी बात कर रहे हैं इनके गाँव देवार खेड़ा में नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल होने के लिए मांग मांग कियें थे| अगले दिन उन्होंने डर से गाँव छोड़कर भानुप्रतापपुर आकर बस गए| इस दौरान इनके घर, फसल, जानवर, खेत सब कुछ छोड़कर भाग आए| अब इनके पास रहने व कमाने को कुछ भी नहीं है| सरकार के द्वारा जमीन व 90 हजार रुपये मिलने की बात हुई थी किन्तु सिर्फ 9 हजार रुपये ही कलेक्टर द्वारा मिले| इनकी मांग है बाकी जो पैसा मिलना था वह मिल जाता तो कोई काम धंधा शुरू कर पाते |

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTAR BHANUPRATAPPUR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने घर में आकर जान से मार दियें...

ग्राम पंचायत-संगमपल्ली, ब्लाक-भोपालपटनम, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से रामसाय पिता गुड्डू बता रहे हैं, उनके पिता जी पहलें शिक्षक प्रचार्य थे, फिर उन्होंने जिला सदस्य के लिए चुनाव लड़े| वे घर के सामने टहल रहे थे फिर नक्सलियों ने आये और उन्हें जान से मार दिए उन्अहें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी भी नही मिला अधिक जानकारी के संपर्क नंबर@6260031132.

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BIJAPUR CG GUDDU MAOIST VICTIM RAMSAY VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गांव से भगा दिया,

ग्राम-डोंडरी बेड़ा,गदेर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बात कर रहे हैं इनका कहना है की वे गदेर में नौकरी करते थे| गदेर में शैक्षिक ड्यूटी के के दौरान नक्सलियों ने इन्हे मुखबिर का आरोप लगाकर धमकी देनी शुरू कर दी| इनका एक गाँव से दूसरे गाँव आना-जाना लगा रहता था| धमकी से डर कर वे गाँव से भाग आए हैं| वे पीड़ित हैं और सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं कि इनको सरकारी सुविधा दिलाने में मदद कारण| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587312815.

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG DISPLACED MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: मूकबीरी करते हैं, बोल कर नक्सलियों ने गांव से भागा दिए,

ग्राम पंचायत-जाटलूर, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से कुल्लेराम गोटा, माता लखमीबाई ,पिता केसाराम गोटा बता रहे हैं नक्सलियों ने 2011 में गांव के लोगों के साथ मीटिंग कियें| वहाँ उनकी माँ को नक्सलियों ने पकड़ कर रखे थे| घर में उनका पिता जी नहीं थे| उनके माँ को नक्सलियों ने बोले मूकबीरी करते हैं| बोल कर उन्हें गांव से भगा दियें| फिर वे लोग नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर आना पड़ा| वर्तमान में वे लोग गुडरीपारा, नारायणपुर में रह कर मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार के तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिली है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6267803873, सचिव@9407992143, CEO@9490957735, कलेक्टर@9425205669.

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : 2018 में नक्सलियों के डर से आत्मसमर्पण कियें...

ग्राम-झिरमभट्टी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से जुंगाराम पोटाई, पिता चंद्रूराम पोटाई बता रहे हैं 15 साल से नक्सली संगठन में काम किये| परेशानी के कारण 2018 में आत्मसमर्पण किये| वर्तमान में गुडरी पारा में रह रहे हैं, उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नही मिली है, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406154116,

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SURRENDER VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download