IMPACT: सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किए कुछ दिनों के बाद उनका भुक्तान हो गया

दीनबंधु साकेत, ग्राम पंचायत अहिरगांव, जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहे हैं वे लोग मजदूरी काम किए थे उसका भुक्तान नहीं हुआ था। पैसा नहीं मिलने के कारण बहुत दिक्कत होता था। कई बार उन्होंने बोले लेकिन काम का पैसा नहीं दे रहे थे। फिर उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किए कुछ दिनों के बाद उनका भुक्तान हो गया। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7898775813, id 179456

Posted on: Oct 13, 2022. Tags: IMPACT MP REWA

गांव में एक नाला है उस में फूल नहीं बना है, लोगों को आने जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना प

ग्राम पंचायत पनवार, जिला रीवा मध्यप्रदेश से गोलू कुमार रजक जी बता रहे हैं उनके तो भाई बहन है उनको स्कूल जाने में बहुत तकलीफ होती है रास्ते में एक नाला है उस नाला में फूल नहीं बना है फुल नहीं होने के कारण कई लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाता है इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन दिए थे लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके फूल बनाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर-8602773926.

Posted on: Oct 11, 2022. Tags: DAM GOLU KUMAR MP PROBLEM RAJAK REWA

हमलोग गरीब है अपना रहने का घर नहीं है,टुटा फुटा घर है जो कभी भी गिर सकता है,मदद करे ...

अर्चना प्रजापति,ग्राम बैधनाथ,पंचायत बैधनाथ, ब्लाक रीवा,तहसील हुजुर,जिला रीवा, मध्य प्रदेश से बता रहे है,की मेरे पिता श्री श्यामलाल प्रजापति का प्रधानमंत्री आवास के लिए, 2021 में रोजगार सहायक के द्वारा फोटो लिया गया और बताया गया की खाता में पैसा आ जायेगा आवास बनाने के हेतु,पर एक साल हो गया अब तक पैसा नहीं आया है,हमलोग गरीब है अपना रहने का घर नहीं है,टुटा फुटा घर है जो कभी भी गिर सकता है और हम पूरा परिवार बेघर हो सकते है,हमारे जैसे गरीब ब्यक्ति को घर मिल सके,इसके लिए दिए गए पंचायत के अधिकारियो से बात कर मदद दिलाने का प्रयास करे,सरपंच संतोष मिश्रा @7415492277 रोजगार सहायक दिलीप मिश्रा @9893420215,पीड़ित ब्यक्ति @7354770571 में बात कर मदद करे

Posted on: Oct 10, 2022. Tags: HUJUR IMPACT MP REWA

हमारे गाँव का हैण्डपंप खराब हैं, पानी की समस्या है बोलने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-कजुवाकला, पोस्ट-कजुवाकला, तहसील-गूढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुशवाह बता रहे है कि वार्ड क्रमांक 13 में हैण्डपंप ख़राब है, जिसके वजह से गाँव के लोगो को बहुत ही पानी की समस्या हो रही है, इसके लिए सीएम हेल्पलाइन में 3 फरवरी 2021 में शिकायत भी किये थे, शिकायत नम्बर 24137401 हैं, पर कोई समस्या का निराकरण नही हुआ, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को मदद की अपील कर रहें हैं, कि सम्पर्क नम्बरों में बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें| कोड नम्बर 07662 कलेक्टर लैंडलाइन नम्बर @241635,कमिश्नर लैंडलाइन नम्बर @241888. सम्पर्क नम्बर @7024467792.

Posted on: Oct 06, 2022. Tags: GUDHA MP PROBLEM REWA WATER

राशनकार्ड से नाम कटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-मरहा, पोस्ट-रहट, ब्लाक-रीवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विन्द्रबन साकेत बता रहे हैं उनके पिता जी का राशनकार्ड है, उसी में सभी का नाम जुड़ा है, उससे वे अलग करना चाहते है, उस राशनकार्ड में और लोग का नाम नहीं जुड़ा है| राशनकार्ड से नाम कटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9754067322.

Posted on: Oct 06, 2022. Tags: MP PROBLEM RATION CARD REWA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download