तोर जवानी आए माया... छत्तीसगढ़ी गीत

ग्राम पंचायत कोटेया ब्लॉक प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से मेवा लाल देवांगन सुना रहे हैं: जिसका बोल है। तोर जवानी आए माया। अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 08050068000 इस नंबर पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Posted on: Oct 29, 2022. Tags: CG PRATAPPUR SONG SURAJPUR

कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है... हिंदी गाना

बलदीप कुमार, ग्राम पंचायत पलढा, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से एक गीत सुना रहे हैं:
कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है,
कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए,

कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए...

Posted on: Oct 18, 2022. Tags: CG HINDI PRATAPPUR SONG SURAJPUR

गीत: आजी कैसे डाकोहोई पार चारी कुटे जमुना मोला छेके

ग्राम-कोटेया, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर(छत्तीसगढ़) से नेवालाल देवांगन जी सीजी नेट के श्रोताओं को एक गीत सुना रहे हैं
आजी कैसे डाकोहोई पार चारी कुटे जमुना मोला छेके 4
पुर्बे में चाँद सूरज छेके पश्चिम मे छेके जगरनाथ 2
आजी कैसे डाकोहोई पार चारी कुटे जमुना मोला छेके 2
ऊपर हिमालय छेके रे दकछिन छेके जगरनाथ
आजी कैसे डाकोहोई पार चारी कुटे जमुना मोला छेके 2
संपर्क नंबर@ 9669532123

Posted on: Oct 15, 2022. Tags: CG NEVALAL DEWANGAN PRATAPPUR SONG SURJPUR

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल करने की मांग की थी, फिर डर से गा

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर (तसरी पारा) जिला-कांकेर (छतीसगढ़) से सरिता नेताम जी बात कर रहे हैं इनके गाँव देवार खेड़ा में नक्सलियों ने बच्चों को नक्सली संगठन में शामिल होने के लिए मांग मांग कियें थे| अगले दिन उन्होंने डर से गाँव छोड़कर भानुप्रतापपुर आकर बस गए| इस दौरान इनके घर, फसल, जानवर, खेत सब कुछ छोड़कर भाग आए| अब इनके पास रहने व कमाने को कुछ भी नहीं है| सरकार के द्वारा जमीन व 90 हजार रुपये मिलने की बात हुई थी किन्तु सिर्फ 9 हजार रुपये ही कलेक्टर द्वारा मिले| इनकी मांग है बाकी जो पैसा मिलना था वह मिल जाता तो कोई काम धंधा शुरू कर पाते |

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTAR BHANUPRATAPPUR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: मेरे बड़े भाई को नक्सलियों ने मुखबीर बता कर मार डाला...

रामदयाल यादव, जो कि पिछले 19 साल से अपना गांव संजयपारा छोड़ कर भानुप्रतापपूर में रहते हैं, बता रहे हैं कि नक्सलियों ने मुखबीर समझ कर उनके बड़े भाई की आमाबेड़ा के पास हत्या कर दी गई थी। उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिली है। उनकी मांग है कि उनके बच्चों को नौकरी मिलनी चाहिए जिससे उनका जीवन यापन हो सके। संपर्क नंबर- 9630660684

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BHANUPRATAPPUR CG KANKER MAOIST VICTIM RAMDAYAL YADAV VICTIM REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download