हमारे गाँव में शौचालय नहीं बनाने के कारण राशन नहीं दिया जा रहा है, रेत का अवैध खनन हो रहा...

ग्राम-घाटा, पंचायत-रोसरखार, पोस्ट-लमसरई, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मप्र) से पनकू सिंह धुर्वे बता रहे है कि उनके यहाँ नर्मदा से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है और जब लोग शौचालय के लिए रेत खरीदते है तो ट्रेक्टर के 3500 रू लेते है जिसके कारण लोग शौचालय नहीं बना पा रहे है और अब तक 5 से 10 प्रतिशत घरो में ही शौचालय बना है और सोसायटी में जाते है तो बोल दिया गया है कि जब तक शौचालय नहीं बनायेगे तब तक राशन नहीं दिया जायेगा | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि शौचालय बन सके और राशन भी मिले | कलेक्टर@9425168667, जिला पंचायत@9753725845. पनकू@8359812102.

Posted on: Sep 23, 2017. Tags: PANKU SINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Hanging high tension wire removed 3 days after report on CGnet...

ग्राम-घाटा, पोस्ट-लमसरई, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से पनकू सिंह धुर्वे बता रहे है कि इनके गाँव के पास से बिजली का हाई टेंशन लाइन गुजरता है जिसका एक तार बहुत दिनों से झूल रहा था और उससे कभी भी कोई गंभीर दुघटना हो सकती थी पर बार बार बोलने के बावजूद कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा था फिर 28 अगस्त 2017 को इन्होने सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किये थे कि धमेडी से लीला की और ग्राम घाटा में बिजली का तार झूल रहा था तो सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों के दबाव की मदद से उस तार को तीन दिन बाद ठीक कर दिया गया है इसलिए सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है | धुर्वे@8359812102

Posted on: Sep 16, 2017. Tags: PANKU SINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में हाई टेंशन वायर लटक रहा है, कभी भी दुर्घटना हो सकती है पर अधिकारी नहीं सुनते...

ग्राम-घाठा, पोस्ट-ननसरई, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से पनकू सिंह धुर्वे बता रहे हैं कि उनके गाँव से बिजली का हाई टेंशन तार गुज़रता है जिसका एक पोल काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके तार नीचे झूल रहे हैं जिससे ग्रामीणों को आने जाने व जानवरों को निकलते समय कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है पर कोई अधिकारी उनके अनुरोध को सुन नहीं रहे इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों को फोन करके दबाव बनाये ताकि कोई बढ़ी दुर्घटना न हो | विद्युत् विभाग अधिकारी@8224837247,CEO@9753725847, कलेक्टर@9425168667, पनकू सिंह धुर्वे@8359812102, 7772980096.

Posted on: Sep 04, 2017. Tags: PANKU SINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में बने शौचालय उपयोग करने योग्य नहीं, सभी खुले में शौच करते हैं और बीमार पड़ते हैं...

ग्राम-घाटा, पोस्ट-लमतरई, तहसील-पुष्पराजग़ढ, जिला-अनूपपुर, (मध्य प्रदेश) से पनकू सिंह धुर्वे बता रहे हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्मार् का कार्य पूरे भारत में ज़ोरों से चल रहा है. लेकिन ग्राम पंचायत रौसरखार में मुश्किल से ५से १०% ही शौचालय निर्माण कार्य हुआ है जो बना है वह भी इस्तेमाल लायक नही है अभी भी ग्रामीण खुले में नदी में शौच करते है जिसके कारण अनेक बीमारियां फैलती है, सीजीनेट के साथियों से निवेदन है कि मदद करने के लिए आप इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव बनाए. कलेक्टर@9425168667, जिला पंचायत@9753727897, रोज़गार सहायक@9630735410, ग्रामीण संतोष टेकाम@9755830170. धुर्वे@7772980096

Posted on: Mar 21, 2017. Tags: PANKU SINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

नर्मदा कृषक संघ की अनूपपुर और डिंडोरी में बाँध विरोधी बैठक 13 नवम्बर रविवार डिंडोरी जिले में...

गोंडवाना रेडियो श्रोता संघ पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश से पंकू सिंह धुर्वे बता रहे हैं कि सरकार ने यहां एक बाँध बनाने का तय किया था जिसमे अनूपपुर और डिंडोरी जिले के २७ ग्राम पंचायत डूब में आ रहे थे पर सरकार ने हाल में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है । इस बारे में बात करने के लिए नर्मदा कृषक संघ की ओर से कर्मश्री दाई मंदिर ग्राम कर्वेमटा, ग्राम पंचायत सोभापुर, विकासखंड जिला डिंडौरी, (मध्यप्रदेश) से एक आम सभा 13 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से रखा गया है |आप सभी सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि आप इस सभा में शामिल होकर किसानों और आदिवासियों की महत्वपूर्ण लड़ाई में हिस्सेदारी करें । अधिक जानकारी के लिए धुर्वे जी से 7772980096 पर संपर्क करें

Posted on: Nov 12, 2016. Tags: PANKU SINGH DHURVE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download