लगभग 15 साल से गाँव के 45 घर को पीने के पानी नदी-नाला से लाकर उपयोग कर रहे हैं...कृपया मदद करें

सुन्नममटका, पंचायत-सुन्नममट्टापल्ले, पोस्ट-सेद्दामट्टापल्ले, विकासखंड-चिंतुर , थाना-वरमचंद्रापुरम, जिला-ईस्ट गोदावरी (आँध्रप्रदेश) सोडी लक्ष्मण, मड़सा मिडमा बता रहे हैं,कि उनकी गाँव में लगभग 45 घर और 250 की जनसंख्या है| यहाँ पीने के पानी की बहुत समस्या है| आज लगभग 15 साल से कोई हैंडपंप नही है, अभी वे नाला के पानी का उपयोग कर रहे हैं| जबकि इसकी शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों को दिया गया है| पर अब तक कोई सुनवाई नही हुआ है, तो ये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, कि दिए गये अधिकारियों के नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें: संपर्क नम्बर@8332085729, मुख्यकार्य पालन अधिकरी@9440637742.

Posted on: May 20, 2019. Tags: ) ANDHRA PRADESH CHINTUR EASTGODAVRI KANHAIYALAL SONG VICTIMS REGISTER

15 साल से स्कूल नही बच्चों के भविष्य खतरे में अधिकारी सुनते नही...कृपया मदद करें

सुन्नममटका, पंचायत-सुन्नममट्टापल्ले, पोस्ट-सेद्दामट्टापल्ले, विकासखंड-चिंतुर , थाना-वरमचंद्रापुरम, जिला-ईस्ट गोदावरी (आँध्रप्रदेश) महेश्वर, सोडी लक्षमण, कलमु जोगा, मड़सा मिडमा, बता रहे हैं उनके गाँव में लगभग 15 साल से स्कूल नही है होने से बच्चे पढ़ नही पा रहे हैं, जिससे वे बहुत परेशान है| बच्चे अभी कहीं पढने के लिए नही जाते है| सभी बच्चे घर में ही रहते हैं, उन्होंने कई बार सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत दिए लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हो रहा है| तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर नया स्कूल खुलवाने में मदद करें: संपर्क नम्बर@8332085729, मुख्यकार्य पालन अधिकारी(I.T.D.)@9440637742.

Posted on: May 20, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH EASTGODAVRI KANHAIYALAL SONG VICTIMS REGISTER

15 साल से आंगनवाडी भवन नही अधिकारी सुनते नही कृपया मदद करें...मदद की अपील

सुन्नममटका, पंचायत-सुन्नममट्टापल्ले, पोस्ट-सेद्दामट्टापल्ले, विकासखंड-चिंतुर , थाना-वरमचंद्रापुरम, जिला-ईस्ट गोदावरी (आँध्रप्रदेश) से सोडी लक्ष्मण, कलमु जोगा, बता रहे हैं कि उनके गाँव में आंगनवाडी भवन लगभग 15 साल से नही है जिसके कारण उन्हें बच्चों के पढने-लिखने में बहुत दिक्कत होती है| वे अभी घास के झोपडी बनाकर आंगनवाडी संचालित कर रहे हैं | जबकि बरसात के दिनों में टपकने लगता है| बच्चे भवन नही होने के कारण स्कूल नही जाते| वे इसके शिकायत कई बार सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं| वे उन्हें गुमराह कर रहे हैं, तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं, कि दिए गये अधिकारियों के नम्बरों पर अधिक बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें|संपर्क नम्बर@8332085729, मुख्यकार्य पालन अधिकारी (I.T.D.)@9440637742.

Posted on: May 20, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH CHINTUR EASTGODAVRI KANHAIYALAL SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download