Impact: लोगो को राशन नहीं दिया जा रहा था, जिस पर जाँच कराकर कारवाही की गयी-

ग्राम पंचायत-बैजना, प्रखण्ड-निरता, जिला-धनबाद (झारखण्ड) से रंजीत गुइंया बता रहे हैं कि अभी कोरोना वायरस के कारण लोग परेशान लेकिन उन लोगो को जिन्हें मदद की जरुरत है, मजदूरी कर जीवन निर्वाह करते हैं, उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने पर उन्हें मदद नहीं मिल रही थी, तब उन्होंने अपनी समस्या को मार्च 2020 में सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद निरिक्षण हुआ और डीलर को दोषी पाया गया और उस पर कारवाही हुई इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@8709801669.

Posted on: May 03, 2020. Tags: CORONA IMPACT STORY DHANBAD JHARKHAND RANJIT GUINYA SONG VICTIMS REGISTER

लोगो को राशन नहीं दिया जा रहा है, मुखिया पंचायत में नहीं आती हैं...कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बैजना, प्रखण्ड-निरता, जिला-धनबाद (झारखण्ड) से रंजीत गुइंया बता रहे हैं कि उनके गाँव के मुखिया पूनम देवी अपने 5 साल के कार्यकाल में कभी उनके क्षेत्र में या पंचायत नहीं आई हैं, मुखिया ज्यादा समय अपने गाँव पर ही बिताती हैं, उनके स्थान पर उनके पति पूरा काम संभालते हैं और मनमर्जी तरीके से सारा काम करते हैं योजना के बारे में ग्रामीणों को नहीं बताया जाता है, योजना लागू करने से पहले बैठक नहीं बुलाई जाती है, कार्यकारिणी बैठक नहीं होती है, सदस्यों को जानकारी नहीं दी जाती है, अपने नजदीकी लोगो को योजना का लाभ दिलाया जाता है, अभी कोरोना वायरस के कारण लोग परेशान लेकिन उन लोगो को जिन्हें मदद की जरुरत है मजदूरी कर जीवन निर्वाह करते हैं, उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से किया था लेकिन इसकी जानकारी लेने अधिकारी नहीं आये हैं, अभी तक जरुरतमंदों को राशन नहीं मिला है इसलिये वे अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@8709801669. खाद्यान अधिकारी@9470382382.

Posted on: Apr 04, 2020. Tags: CORONA DHANBAD JHARKHAND RANJEET GUINYA SONG VICTIMS REGISTER

जागो ऐ नवजवानों, भारती पुकारती...गीत-

धनबाद (झारखण्ड) से उमेश कुमार सूरी एक गीत सुना रहे हैं :
इसकी रचना स्वयं की है – जागो ऐ नवजवानों, भारती पुकारती-
जागो ये भारत के वीरों, भारती पुकारती-
भारती पुकारती, माँ भारती पुकारती-
ये ज़मी गाँधी, भगत, सुभाष की अरमान है-
हम हैं इस धरती के बेटे ये हमारी शान है-
फिर मिट रही है क्यों हमारी देश की पहचान है...

Posted on: Jan 14, 2020. Tags: DHANBAD JHARKHAND SONG UMESH KUMAR VICTIMS REGISTER

मैं दामोदर गम का मारा...

मैं दामोदर गम का मारा
मेरे रोम रोम दुश्मन बसा
मेरी हालत देख जग हँसा
दिल में मेरे ज्वार फूटा
आँखों में अंसुअन की धारा
जब ऊंचे बांधों में बंधा मैं
नाली की तरह फिर बना मैं
राख रसायनों में घुला जब
ज़हर बना गया अमृत सारा
मेरे पग पग में काला सोना
हरियाली था कोना कोना
हर पेड़ प्राणी मेरे साये जीते
सबको जिताया खुद को हारा
जीवन था खुशियों से भरा
मेरे माता पिता अम्बर धरा
सोचा था बरसो जीऊंगा
फूटा अब ख़्वाबों का तारा
हे मानव तुझपे धिक्कार
थोड़ी सुन मेरी चीत्कार
मिट चला इतिहास मेरा
बचाओ मुझे लगाकर नारा
नईम एजाज़

Posted on: Apr 04, 2013. Tags: Naim Dhanbad

Gas leakage from land, people frightened,Company says it is not in our area!

Naim Ezaz from Dhanbad, Jharkhand is telling us about gas leakage from land near Katari river (Dhanbad-Bokaro Highway) in Tarkitand village,Baghmara block of Dhanbad. The gas leakage has also caught fire. When people raised this issue before the officers of Bharat Coking Coal Ltd, Western Jharia, the officers refused to help saying that the area is not under their ambit.Villagers of the region are frightened due to this situation. If nothing is done to control this situation, then it can cause danger to the lives of the villagers.Naim Ezaz can be reached on 09939181231

Posted on: Mar 14, 2013. Tags: LAND NAIM DHANBAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download