Construction laborers getting Rs 120 for day, This must be increased to 200

VK Verma is calling from Dhanbad in Jharkhand and says interviews with construction laborers tell him that they are getting as less s Rs 120 after day’s work. He says in capital Ranchi these laborers get around Rs 200 for a day’s work. The laborers say that they need to spend around Rs 30 on their travel and another Rs 30 on their food during the day so they are left with less than Rs 60 after a day’s work. This must be at least Rs 200. Vermaji@09006982121

Posted on: Jan 05, 2014. Tags: VK Verma

हर सुबह की सुनहरी शुरुआत है सीजीनेट स्वर...

वीके वर्मा झारखण्ड से सीजीनेट स्वर पर एक कविता सुना रहे हैं:
हर सुबह की सुनहरी शुरुआत है सीजीनेट स्वर
समस्त भारतवासियों के लिए एक सौगात है सीजीनेट स्वर
रेडिओ सीरीज का एक नया अवतार है सीजीनेट स्वर
सभी भारत वासियों का प्यार है सीजीनेट स्वर
ऐसा लगता है कि हमेशा मेरे आसपास है सीजीनेट स्वर
सभी भारतवासियों को जागरूक करने का एक सफल प्रयास है सीजीनेट स्वर
अच्छे विचारों और संस्कारो का एक एहसास है सीजीनेट स्वर
हमारी समस्याओं की एक दवा है सीजीनेट स्वर
जागरूकता और जानकारियों की हवा है सीजीनेट स्वर
मनोरंजन का भी एक जलवा है सीजीनेट स्वर

Posted on: Jan 01, 2014. Tags: VK Verma

Man is responsible for elephant attacks on them as they're destroying forest

VK Verma from Giridih Jharkhand is telling that elephants destroying human habitation has become a common news item these days and man is responsible for this. Man is continuously destroying forest which is home to elephants and Govt is also not doing anything to stop this trend. For more Verma Ji can be reached at 09006982121

Posted on: Sep 20, 2013. Tags: FOREST VK VERMA

क्यों बेदर्द हो रहा है जमाना, क्यों कठोर हो रहे हैं लोग...

क्यों बेदर्द हो रहा है जमाना
क्यों कठोर हो रहें है लोग
कहाँ गुम हो रही है इंसानियत
कहाँ गायब हो रही है मानवता
क्यों आज किसी को, आज मतलब नहीं है
अपने सिवा किसी और से
क्यों गुजर रही है दुनिया आज इस दौर से
ऐसा तो नहीं था परिवेश अपना
आखिर में कहाँ भागे जा रहे हैं हम
और क्या हासिल करने की चाह में भाग रहें मंजिल मंजिल
मंजिल सिर्फ और सिर्फ मंजिल,कैसी होती है मंजिल
कैसी होती है सफलता
क्या किसी को ठोकर मारकर ही मंजिल कहलाता है
क्या किसी को धक्का मारकर आगे बढ़ जाना ही सफलता के दायरे में आता है
क्या किसी को रुलाकर अपने लिए खुशियाँ जुटाना ही इंसानियत कहलाता है
क्या किसी को दुख दर्द के गम को छोड़ देना और हंसना हीं मानवता कहलाता है
क्यों हम आज प्यार प्रेम सहानुभूति ,इंसानियत ,मानवता मदद जैसी चीजों से दूर जा रहें हैं हम
आखिर क्यों हम भूल रहें हैं ,इससे क्यों हम बचना चाहते हैं
क्यों क्यों उसका जबाब भी हमें ही ढूढना होगा
और शुरुआत भी अपने आप से ही करना होगा
शायद तब हम इन्सान कहलाने लायक हो सकेंगे

वी के वर्मा, गिरिडीह ,झारखण्ड

Posted on: Jul 31, 2013. Tags: VK Verma

No rains in Giridih Jharkhand from 2 weeks, Farmers are a worried lot...

झारखण्ड प्रदेश के गिरिडीह जिले से वी के वर्मा ने दो सप्ताह से जिले में मौसम के बेरुखी पर किसानो की चिंता से अवगत कराया है उन्होंने बताया की दो सप्ताह से बारिश नहीं हुई जो कि धान रोपाई का प्रमुख समय है ऐसे में किसानो को अकाल की आहट महसूस हो रही है उन्होंने ये भी बताया की इस समय बारिश के कारण बहुत सी फसलो में फूल तथा किल्ले आदि आते है मगर मौसम की मार से वो भी नहीं आ रहे | अधिक जानकारी के लिए वर्मा जी से 9006982121 पर संपर्क कर सकते हैं

Posted on: Jul 21, 2013. Tags: GIRIDIH VK VERMA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download