हमारे हैंडपंप का पाइप खराब, पीने योग्य पानी नही मिलता, आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम पोस्ट-खजुहा कला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुसवाहा बता रहे हैं, कि वार्ड क्रमांक 13, कुसवाहा टोला में सौखीलाल गुप्ता के घर के पास का हैंडपंप में पाईप खराब हो गया है, जिससे जो पानी आता है, पीने योग्य नही है, इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन आज तक कोई कारवाही नही हुई और गाँव के लोग बहुत परेशान है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : कलेक्टर कार्यालय@07662-241635, कमिश्नर@07662-241888.संपर्क नंबर@7024467792.

Posted on: Aug 10, 2018. Tags: REWA MADHYA PRADESH WATER SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR KUSWAHA

Impact: Work restarted on our village Anganwadi centre after CGnet report...

बंजर टोला, पंचायत-अंदियामाल, थाना-मोहगांव, तहसील-घुघरी, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार मरकाम बता रहे हैं उनके गाँव में 5 साल पहले आंगनवाडी भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो पूरा नही हो पाया था, सरपंच और ठेकेदार मिलकर भवन निर्माण के पैसे का हेरा फेरी कर निर्माण कार्य आधे में ही बंद कर दिए थे, इसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी, तब उन्होंने 4 दिन पूर्व सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया जिसके बाद आंगनवाडी भवन का निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर दबाव डाला उनको धन्यवाद दे रहे हैं: विजय कुमार मरकाम@9765215811.

Posted on: Jul 29, 2018. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR MARKAM

हमारे आदिवासी देवस्थान पर दबंग द्वारा जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है, कृपया खाली कराएं...

ग्राम-गुर्रु, चौकी बलांगी थाना रघुनाथनगर तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से विजय मरकाम बता रहे है गाँव में आदिवासी समाज की देव स्थान (थानक) पर गाँव के मोहरलाल गुर्जर द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर घर बनाया जा रहा है, जिसका विरोध समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है, कृपया निर्माण कार्य बंद कराने में मदद करे ताकि समाज का देवस्थान कब्ज़ा मुक्त सके. इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है. कृपया इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे: सरपंच@9617666571, सचिव@7772024060, मोहरलाल@9575192324, 8959130986, आवास मित्र@8435285531. मरकाम@7970288858.

Posted on: May 06, 2018. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR MARKAM

वन विभाग के लिए हम लोगों एक साल पहले मजदूरी किया, पूरा पैसा अभी तक नही दिया...

ग्राम-बगरा, पोस्ट-चाकी, विकासखण्ड-रामचन्द्रपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से विजय कुमार बता रहे है, वन विभाग में सिंचित नर्सरी में गाँव के लोगो ने मार्च- अप्रेल 2017 में कार्य किया था जिसका 11 लोगो का पैसा अभी तक नहीं दिया| इस संदर्भ में ग्राम आवेदन दे रहे है थे उस वक्त वन विभाग के दरोगा देवशरण के द्वारा आवेदन ले लिया गया और बोले आवेदन रहने दो पैसे मिल जायेंगे, हमको रेंजर, D.F.O आदि से मिलने नही देते. इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे: सिपाही पैकरा वन विभाग@9669236380, सिपाही@9575624312, दरोगा@9675248083. विजय कुमार@7089252487.

Posted on: May 02, 2018. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR

हमारे गाँव में आंगनवाड़ी भवन 5 साल पहले बनाना शुरू हुआ, अब तक नहीं बना, कृपया मदद करें...

बंजरटोला ग्राम पंचायत-अन्डियामाल, थाना-मोहगाँव, तहसील-घुगरी, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार मरकाम बता रहे है कि गाँव में आगनवाड़ी भवन का निर्माण पांच वर्षो से अधूरा पड़ा है, इसको लेकर जनपद कई बार आवेदन दिए, विधायक एवं सांसद को भी आवेदन दिया, इसके बावजूद स्थति में कोई बदलाव नही आया| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से आग्रह है इस समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार लोगो को फ़ोन कर दबाव बनावे ताकि अधूरा आँगनवाड़ी भवन बन सके- कलेक्टर@07642250600, ठेकेदार@9407866522, जनपद उपाध्यक्ष @9424359239, पंचायत सचिव@94244730875, संपर्क हेमसिंह धुर्वे@9407075943, सरपंच@9407388425, विजय मरकाम @9765215811 .

Posted on: Mar 21, 2018. Tags: SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR MARKAM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download