नर्मदा नदी को स्व्च्छ बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, अधिक पेड़ लगाने पड़ेंगे...

नर्मदा तट, ग्राम-भेडाघाट, जिला-जबलपुर (मध्यप्रदेश) से सतीश कुमार बता रहे हैं कि नर्मदा नदी दूषित हो रही है लोग उसी पानी में नहाते है शौच करते है ,नालो का पानी नदी में छोड़ते है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है वे कह रहे हैं इसके लिए जरुरी है कि सभी लोग मिलकर इसे स्व्च्छ बनाने के लिए प्रयास करे तभी कुछ हो सकता है एक व्यक्ति के करने से कुछ नही होगा, नर्मदा के पानी को स्व्च्छ रखने के लिए जो अभियान चल रहे है उसमे सहयोग कर, पौधे लगाकर भी अपना सहयोग दे सकते है लगातार चरों ओर पेड़ कट रहे हैं और इस और भी ध्यान देने की आवश्यकता है अधिक से अधिक पेड़ लगें ताकि हम भविष्य में भी स्व्च्छ जल पी सके व स्व्च्छ रह सके, हमारे आगे की पीढ़ियां भी जीवित रह सकें...सतीश@7067396350

Posted on: May 05, 2017. Tags: SATISH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

हम सब आज यह प्रण लें कि कम से कम पेड़ों की कटाई हो और अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं...

ग्राम-भेडाघाट, जिला-जबलपुर (मध्यप्रदेश) से सतीश बर्मन पर्यावरण पर अपने विचार रख रहे है, वह बता रहे है कि आज के इस दौर में बदलते मौसम में कभी भारी गर्मी कभी भारी सर्दी और काम वर्षा यह सब पर्यावरण के प्रदूषित होने व अंधाधुंध पेड़ो की कटाई करने के कारण हो रही है और जिसके चलते सब और दिनों दिन बारिश कम होती जा रही है, लगातार जलस्तर कम हो रहा है सीजीनेट के माध्यम से लोगो से आह्वान कर रहे है कि हम प्रण लें कि कम से कम पेड़ो की कटाई की जाए व ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए ताकि वातावरण संतुलित बना रहे और हम एक सुखी जीवन जी सकें, पर्यावरण प्रदूषित होगा तो सभी का जीना दूभर हो जाएगा-
सतीश बर्मन@7067396350.

Posted on: May 03, 2017. Tags: SATISH BARMAN SONG VICTIMS REGISTER

अरे खूब दिया सम्मान हमने नेता नहीं मान रहे...देशभक्ति पंक्तियाँ

ग्राम-कोकमा, पोस्ट-तेवर, थाना-गड़ाह, जिला-जबलपुर,(मध्यप्रदेश) से सतीश सोम देशभक्ति पंक्तियां सुना रहे है:
अरे खूब दिया सम्मान हमने नेता नहीं मान रहे-
ये मेरे देशवासियों कुछ काम ऐसा कर बैठो-
इन्सान-इन्सान को आज पता नहीं लोग क्यों जान रहे-
हम भारत माता के लाल है ये पाकिस्तानी हमे नहीं पहचान रहे-
हिन्दुस्तान के हम है हुनर आजादी को कायम रखते-
ये मेरी प्यारी भारत माता ऐसा तू आशीर्वाद दे-
हम अपने देश को सुरक्षित कर ले ऐसा हमे वरदान दे...

Posted on: Feb 22, 2017. Tags: SATISH SOM SONG VICTIMS REGISTER

करो त्याग सुनो देखो निहार के माता रानी काद सार दे...स्वच्छता पर गीत

ग्राम-कोकमा, पोस्ट-तेवर, थाना-गढ़ाहा, जिला-जबलपुर (मध्यप्रदेश) से सतीश बर्मन स्वच्छता अभियान के ऊपर आधारित एक गीत सुना रहे है:
करो त्याग सुनो देखो निहार के-
माता रानी काद सार दे-
मोदी जी ने रीत चलाई-
घर में रखो साफ सफाई-
इसमें है हम सबकी भलाई...

Posted on: Feb 11, 2017. Tags: SATISH BARMAN SONG VICTIMS REGISTER

हो देखो भारत में आज देखो भारत में आज, नोट मिले दो-दो हजार के...गीत

सतीश बर्मन राष्ट्रीय दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला-जबलपुर मध्यप्रदेश से एक कविता सुना रहे हैं:
हो देखो भारत में आज देखो भारत में आज-
नोट मिले दो-दो हजार के हो, देखो भारत में-
नेता पैसा खूब कमावे नेता पैसा खूब कमावे-
नोट की गड्डी विदेश भिजाबे, खुल गौ भण्डार-
काले धन के जेबें भारी, छुपा के रक्खे रकम ये भारी-
हो देखो भारत में आज देखो भारत में आज...

Posted on: Jan 31, 2017. Tags: Satish Burman

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download