ट्यूबवेल अक्सर ही बिजली नहीं होने से नहीं चलता है, हम लोग दूर से कुएं का पानी लाकर पीते है...

ग्राम-बम्हनीपारा, पंचायत-कोटराही, पोस्ट व तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अमर कुमार पोर्ते रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह के सदस्य रानी, सुन्दरमनिया, बसंती, सीताकुमारी से चर्चा कर रहे है, वे बता रहे हैं कि उनके गाँव में 6-7 महीने से पानी की समस्या है, पानी के लिए ट्यूबवेल है लेकिन लाईट नही रहने के कारण आधा किलोमीटर दूर कुंए से पानी लाना होता है, आवेदन करने पर अधिकारी कहते हैं हो जाएगा-जाएगा लेकिन कोई काम नही हो रहा है इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें : PHE@8878359171, सचिव@9981726918, CEO@8989509777. संपर्क नंबर@9111641267.

Posted on: Jul 23, 2018. Tags: AMAR KUMAR PORTE BALRAMPUR SONG VICTIMS REGISTER WATER

हमारे पारा का हैण्डपम्प साल भर से ख़राब है, हमलोग नदी में रेत खोदकर पानी निकालते हैं...

भुईयापारा, ग्राम-कोटराही, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से देवकुमारी बता रही हैं कि साल भर से उनके पारा में हैण्डपंप ख़राब पड़ा है, जिसके कारण उन्हें नदी से रेत खोदकर पानी निकलना होता है, रेत खोदने पर जो साफ़ पानी निकलता है, उसे पीने और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले जाते हैं, उन्होंने सरपंच सचिव को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए वे सीजीनेट के संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियो से बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करे: C.E.O.@9406035089, कलेक्टर@9425253580.अमर कुमार पोर्ते@7697588257.

Posted on: Jun 13, 2018. Tags: AMAR KUMAR PORTE SONG VICTIMS REGISTER

खाद बनाने की मशीन के कारण हमारे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-कोटराही, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अमर कुमार पोर्ते बता रहे हैं, हमारा गाँव नगर पंचायत वाड्रफनगर से लगा हुआ है वे जिस रास्ते से आते-जाते है उसी मार्ग में खाद बनाने की मशीन लगाई गई है, उसी से जंगल भी लगा हुआ है, जहां कचड़े को ईकट्ठा किया जाता है, उसके बाद खाद बनाया जाता है, इसके अलावा कई ऐसे पदार्थ जो आसानी से नष्ट नही होते वहां पर फेक दिया जाता है जो करीब 1 किलो मीटर का दायरा घेरा हुआ है, और बढ़ता ही जा रहा है, जो जानवरों के लिए भी खतरा है सांथ ही जिन जगह पर कचरा है, वहां पर पौधे भी नही उगते : नगर पंचायत अध्यक्ष@9753348008. अमर कुमार पोर्ते@7697588257.

Posted on: Jun 02, 2018. Tags: AMAR KUMAR PORTE SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got electricity back in our village after reporting on CGnet, thanks...

आश्रित ग्राम बम्हनी पारा, ग्राम पंचायत-कोटराही, पोस्ट व तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अमर कुमार पोर्ते बता रहे है कि हमारे गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसका शिकायत कई बार विद्द्युत विभाग में अधिकारीयों को किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी और हम लोग अँधेरे में रह रहे थे. फिर सीजीनेट स्वर में इस संदेश को रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के 15 दिनों के बाद गाँव में नया ट्रांसफार्मर लग गया जिससे हम सभी ग्रामीण खुश हैं, गाँव में फिर से रोशनी आ गयी है. सीजीनेट और जिले के मदद करने वाले सभी सम्बंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं.अमर कुमार@7697588257.

Posted on: May 23, 2018. Tags: AMAR KUMAR PORTE ELECTRICITY SONG VICTIMS REGISTER

आदर्श ग्राम में 25 दिनों से ट्रांसफार्मर जला है, शिकायत करने पर अधिकारी ध्यान नही दे रहे...

बिहीपारा, ग्राम-कुठराई, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अमर पोर्ते बता रहे है कि उनके विधायक आदर्श पंचायत का ट्रांसफार्मर 25 दिनों से ख़राब है| जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दिया गया है. उसके बाद 1-5-2018 को लिखित शिकायत की गई, पर आज तक उस पर कोई अमल नही हुआ है. जिसके कारण बिजली की समस्या तो है साथ ही पानी की समस्या भी हो रही है हैन्डपम्प का जलस्तर नीचे चला गया है, पीने के पानी की समस्या हो रही है, बोरवेल है लेकिन बिजली नही होने से वह भी कोई काम का नही है, कृपया फोन करें: कनिष्ठ यंत्री@8120692728. पोर्ते@7697588257.

Posted on: May 07, 2018. Tags: AMAR KUMAR PORTE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download