हमलोग वन भूमि रहते हैं, वहां पानी कि सुविधा नहीं हैं, ना ही उनका पट्टा बना है, कृप्या मदद करें-

ग्राम बीरपुर जिला रीवा मध्य प्रदेश से सरोज कोल, मुन्नी देवी, सेवल कोल आदिवासी व राजरानी जी बता रहे हैं, उनलोग वन भूमि में बसे है पानी का सुविधा नही है, और हमलोग को जमीन का पटटा भी नही मिला है, हमलोग 10 आदमी इस जमीन में जीवन यापन कर रहे है, पानी और जमीन के पट्टा के बिना हमलोग यहां रह रहे है, बहुत परेशानी होती हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सचिव @9993203060, सहायक @8359973583, SDM@6264580802

Posted on: Nov 07, 2021. Tags: KOL MP MUNNI DEVI PROBLEM REWA SEWAL WATER

मनरेगा में काम किये थे लेकिन खाते में पैसा नहीं आया है...

ग्राम पंचायत-फूलदेव, तहसील-त्योथर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रामकैलास कोल गाँव के लोगो की समस्या से अवगत करा रहे हैं, गाँव के निवासी रतिराम मनरेगा में 15 दिन काम किये थे लेकिन उनका पैसा नहीं मिला है| सरपंच सचिव का कहना है पैसा आ गया है लेकिन खाता चेक कराने पर जानकारी मिलती है पैसा नहीं आया है| रामनरेश, पोनलजीत, नत्थूलाल के अलावा कई नाम शामिल हैं जिनको मजदूरी का पैसा नहीं मिला है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7067861547. कलेक्टर@7662241635. सचिव@9340456243.

Posted on: Oct 25, 2021. Tags: MP PAYMENT PROBLEM RAKAILAS KOL TYOTHAR

IMPACT: सीजीनेट मे संदेश रिकार्ड करने के बाद समस्या दूर हुई, धन्यवाद,

ग्राम पंचायत -बीजापुर, जिला -सफनम ( मध्य प्रदेश)से अजेय कुमार कोल बता रहे हैं,राशन की समस्या थी,6 सदस्य का 5 किलो.मिलता था,काफी परेशान थे,चार बार नाम जुड़ने के लिए गए पर हो नही पाया दो महीना पहले रिकॉर्ड किए तो अभी 30 किलो .चावल मिलती हैं,अभी खुश हैं,सीजीनेट साथियों को एवं अधिकारी जन को, धन्यवाद.संपर्क नंबर -8850628467.

Posted on: Sep 18, 2021. Tags: AJEY BEEJAPUR IMPACT. KOL MADHYAPRADESH SAFNAM

Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...

ग्राम पंचायत-लोहगढ़, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार कोल बता रहे हैं, उनका आवाज योजना के अंतर्गत घर का 1 किस्त का पैसा नही मिलता था|इस संदर्भ में उन्होंने कई बार अधिकारियों से बात की पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया| तब उन्होंने अपना संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किया। जिसके बाद सीजी नेट के साथियों की मदद से उनकी समस्या का निराकरण हो गया है, इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@9589801397.

Posted on: Jul 20, 2021. Tags: IMPACT PM REWA SANTOSH KOL

बेरोजगार हैं अपने पंचायत में काम दिलाने में मदद करें जिससे बाहर न जाना पड़े...

ग्राम-अंतरा, पंचायत-छतैनी, पोस्ट-पनमार, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजेश कुमार कोल बता रहे हैं कि वे लॉकडाउन में फंसे थे, उनके पास आने के लिये कोई साधन नहीं था खाने की व्यवस्था नहीं थी, तब वे पैदल अपने घर आये हैं, उनका कहना है कि वे बेरोजगार हैं और वापस बाहर काम के लिये नहीं जाना चाहते हैं इसलिये वे सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पंचायत में काम दिलाने में मदद करें: रोजगार सहायक@9981375746. सेकेट्री@9755289522, सरपंच@9589992946. संपर्क नंबर@9981520826. (AR)

Posted on: Jul 31, 2020. Tags: MP PROBLEM RAJESH KOL REWA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download