हमारे गांव में पुलिया की बहुत समस्या हैं बरसात के दिनों में लोग नही जा पाते हैं,कृपया मदद की अपील-

ग्राम-दुर्मराज, पंचायत-कुटूमसार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से तेंगूराम बघेल बता रहे हैं बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने बहुत परेशानी होती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किये हैं, लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें:सम्पर्क नम्बर@7647939642, सीईओ@9004037600, दरभा सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8488956694.

Posted on: Aug 07, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM PULIYA TENGURAM BAGHEL

शौचलय अधुरा पड़ा है जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्घटना होने दर बना रहता

ग्राम पंचायत-बड़े करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह बघेल बता रहे हैं उनके गांव में 20 घर में शौचालय पूरा नहीं बना है, अधुरा बना कर छोड़ दिए है| जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260256870, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597,

Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BADEKARMA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL TOILET

आमचो बस्तर कितलो सुंदर, दिनके फले फूले रे...

अभयारण क्षेत्र, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भोला बघेल बता रहे हैं| सेंट्रल बस्तर का क्षेत्र वनों से घिरा है| वहां पर आंधाबाढा, चित्रधारा, जलप्रपात, तुलाड़गुफा कुटुम्बसर, कांकेर घाटी, राष्ट्रीयउद्यान, वनभैंसा कई मनमोहक जगह है| वे सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों को अभिवादन करते हुये, कह रहे हैं, सभी CGNET से जुड़िये संदेश रिकॉर्ड करिये| सुनिये और सभी को सुनाईये| इसके लिये 08050068000 पर मिस कॉल करें|
आमचो बस्तर कितलो सुंदर, दिनके फले फूले रे-
ढेंग ढोंगरी चो खाले रे, आमचो बस्तर कितलो सुंदर...

Posted on: Jun 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BHOLA BAGHEL CG STORY

घलो मोले बाय ले, हसिरी सितको तोतो कोले दाय यनाकनया...शादी गीत

ग्राम पंचायत-चीतापुर, विकासखण्ड-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुघरी, भानुमती और सुपरी धुरवा बोली में एक शादी गीत सुना रहे हैं :
घलो मोले बाय ले-
हसिरी सितको तोतो कोले दाय यनाकनया-
सगाई लेबे मेनार के-
घलो मोले बाय ले-
हसिरी सितको तोतो कोले दाय यनाकनया-
सगाई लेबे मेनार के...

Posted on: Jun 09, 2022. Tags: BASTAR BHOLA BAGHEL CG DARBHA SONG

पुन कल के करैं प्रचार लड़ीका तड़ीका चार हजार...गीत

पोस्ट-माड़ा, जिला-सिंहरौली मध्यप्रदेश से रामधीर सीजींएट के श्रोताओं को बघेलखंडी कविता सुना रहे हैं-
पुन कल के करैं प्रचार लड़ीका तड़ीका चार हजार-
कहैं तुमए पास कराएं हुआँ न कल का पार कराओ-
इतने में जो पास नहोवे पुनः मूल्यांकन फार्म भराओ – लड़का कुचरेसीदी कुचरें सतना पीटता रहे बिहार पटना...

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BAGHELI MADHYPRADESH SINGRAULI SONG

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download