पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों से पकड़ कर जंगल के अन्दर लेके गयें | फिर डर से वे लोग भाग कर आयें-

ग्राम-गुडरीपारा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मुनाराम वाड़दा जी बता रहे हैं कि इन्होंने नक्सलियों के कारण इनका मूल गाँव आलबेड़ा को छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए|इनका कहना है नक्सलीयों ने यह कहकर डराया की इनके पास ज्यादा जमीन है और ये अमीर हैं| डर से पूरा गाँव ले लोग ही घर छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए|इनको कहा गया था कि सरकार के द्वारा सहायता राशि मिलेगी जोकि अब तक नहीं मिल पाई है|इनकी मांग है इन्हे भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले|अधिक जानकारी के लिए|

Posted on: Feb 10, 2022. Tags: CG DISPLECED GUDARIPARA MAOIST MUNNAARAM WADDA NARAYANPUR VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर मारने की धमकी दिए, डर से गांव छोड़ना पड़ा...

ग्राम-गदेर ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छतीसगढ़) से पांडुराम जी बता रहे है की इनका मूल गाँव नारायणपुर गदेर है और नक्सलीयों की डर से दूसरे जगह आकर बस गए |नक्सलियों ने इनको मुखबिरी का आरोप लगाकर मारने की धमकी दी|इसलिए इनको गाँव छोड़ना पड़ा| इनका कहना है कि पीड़ितों क तौर पर किसी भी प्रकार का सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है| ये किराये के घर पर रहते है और मजदूरी करके जीवन चलते हैं|कृपया इन्हे संपर्क नंबर पर बात कर सरकारी सहायता दिलाने में मदद करें|संपर्क नंबर पीड़ित@7067960107.

Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DISPLACED NARAYANPUR VICTIMS REGISTER VICTIM MAOIST

पीड़ितों का रजिस्ट: नक्सलियों ने उनके घर आकर उनकी माँ को मार दियें-

जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से धीमी बता रहे हैं, उनके माँ को 2009 नक्सालियों ने आकर उन्हें मार दियें| घटना होने के बाद उनके परिवार दंतेवाडा निवास कियें| फिर उन्हें सरकार के तरफ से चार लाख सहयोग राशी मिला था| और उनको पियून का नौकरी भी मिला है| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@758742781.

Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DHIMI DISPLACED KILLD SUKAMA VICTIMS REGISTER VICTIM MAOIST

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से वे लोग अपना गांव छोड़ कर नारायणपुर में रह रहे हैं,

कुमाराम सोरी जी ग्राम रेखावाया अबूझमाड़ से बता रहे है इन्होंने नक्सलीयों के डर से गाँव छोड़कर भाग आए हैं|इनके साथ साथ गाँव के बाकी लोग भी भाग कर नारायणपुर आ गए हैं|इनका कहना है कि नक्सलीयों ने इनको मुखबिरी का आरोप लगाया और धमकाना शुरू कर दिया इन्हे जान से मरने की धमकी भी दी गई|इस कारण इनको गाँव छोड़कर अन्य स्थान पर भागकर आना पड़ा| इनको सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है|इनके विकास के लिए कृपया इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें|संपर्क नंबर कलेकटर@94252005669, सीईओ@9490957735.

Posted on: Jan 15, 2022. Tags: ABUJHAMAD CG DISPLACED KUMAARAM SORI MAOIST NARAYANPUR REKHAWAYA VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के कारण वे लोग अपना गांव छोड़कर आये हैं,

ग्राम पंचायत-ओरछा, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से नन्दलाल यादव जी बता रहे है कि इनके गाँव में नक्सलीयों की दहशत थी|नक्सलियों ने इनके परिवार को गाँव के बाहर जाने को मना किया था किन्तु इनका दूध का व्यापार होने के कारण गाँव से दूर बाजार में दूध बेचने जाना ही पड़ता था|नक्सलीयों ने ये कहकर भगा दिया की दूध बेचने के लिए बाहर जाते हो और लोगों से मिलकर आते हो|नक्सलीयों के डर से इनके पूरे परिवार घर,खेत,मवेसी सबकुछ छोड़कर नारायणपुर आ गए और अब मजदूरी करके जीवन गुजार रहे हैं|सहायता राशि के रूप में तीस हजार रुपये मिले थे और कुछ नहीं मिला|संपर्क नंबर@9301614325.

Posted on: Jan 13, 2022. Tags: CG DISPLECED MAOIST NANDLAAL YADAV NARAYANPUR ORCHA VICTIM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download