पीड़ितो का रजिस्टर: नाक्साली मुखबिर में चार साल 6 दिन रहे
ग्राम पंचायत-घुमाडपाल नयापारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मण कवासी बता रहे है कि नक्सली कि आरोप में चार साल 6 दिन जेल में रहे और वे जेल जाने के बाद उके घर परिवार वालो को बहुत दिक्कत हो रही थी|
Posted on: Jun 29, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: जंगल में पत्ता तोड़ने गया था जगंल से ही पुलिस ने जेल लेके गयें...
ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आयतु माडवी, पिता पीसो चार साल पहले उनके भाई जंगल में पत्ता तोड़ने गया था| फिर वहां से पुलिस नेस पकड़ के लाये और उससे बीजापुर थाना में जेल लेके गये हैं| जेल ले जाने का कारण था उनके गांव में किसी का कुछ समान चोरी हुआ था फिर उस समय आयतु जी को चोरी का आरोप लगया गया| वर्तमान में जगदलपुर जेल में हैं| उनके ना होने के कारण घर में बहुत परेशानी हो रही है| भाई कमाने के लिए अकेले हो गए हैं और उनका घर भी नहीं बना है| बहुत कामों को अकेले करना पड़ता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9340341447.
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DISPLACED POLICE VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर : मुखबिर का आरोप लगाकर जबदस्ती उठाकर नक्सली संगठन में शामिल कर लिए थे...
सोनगरिया कोर्रम, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं कि वे नक्सल पीड़ित हैं और नक्सलियों ने उन्हें मुखबिर का आरोप लगाकर जबदस्ती उठाकर नक्सली संगठन में शामिल कर लिए थे| कुछ समय के बाद उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया| आत्मसमर्पण के बाद सरकार से सहायता राशि के रूप में 10 हजार रुपये मिले है और कुछ नहीं मिल पाया| इनका आगे कहना है कि घर बनाने के लिए जमीन और सरकारी नौकरी चाहिए| गाँव छोड़कर भागने से इनके पास खेती के लिए भी जमीन नहीं है| कृपया इन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें|
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTAR BASTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: 20 साल पहले अपना मूल गाँव छोड़ कर दुसरे जगह आकर बस गये|
ग्राम-कल्मानार,ब्लाक-ओरछा नारायणपुर जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) सोमारू जुर्री जी बता रहे हैं, लगभग 20 साल पहले अपना मूल गाँव छोड़ कर दुसरे जगह शांतिनगर आकर बस गये थे|नक्सलियों ने बाज़ार जाना,गाँव जाना,धंधा के लिए बाहर जाने जैसी कारणों से रोकटोक किया करते थे, मना किया जाता था जिसकी वजह से सोमारू के परिवार के लोग गाँव छोड़ दिया|सरकार के द्वारा इन्हें घर और जमीन भी मिली है|यदि सरकार के द्वारा कोई अन्य योजना भी मिलती है तो अवश्य लाभ लेंगें|सम्पर्क नम्बर@7723969167, सीईओ@9490957735, कलेक्टर@9425205669.
Posted on: Jun 28, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHA SOMARU JURRI VICTIMS REGISTER
पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने परेशान करने के कारण 2013 को गाँव छोड़कर आये हैं...
ग्राम-आलबेडा ,जिला-नारायणपुर-(छत्तीसगढ़) से संतुराम वर्दा पिता दुग्गा वर्दा बता रहे हैं की मओवादियो ने परेशान करने के कारण अपना गाँव छोड़कर आये हैं| उन्हें गाँव में रहते वक्त में मार्किट या कई शहर जाने नहीं देते थे| पुलिस के संपर्क में रहते हो बताकर जनता के सामने मीटिंग बैठना और मारपीट करना गलिया देना करते थे | उन्होंने अपना जान बचाने के लिए 2013 को गाँव छोड़ आये हैं |नारायणपुर शांति नगर में रहा रहे हैं उनका एफ.आई.आर.दर्ज होने के बाद उन्हें सरकारी के माद्यम से 30,000 हजार रुपया मिला हैं आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं | संपर्क नंबर@9406077166.