शासन द्वारा शौचालय का पैसा नही मिला है, बोलने पर अधिकारी ध्यान नहीं देते है...

ग्राम पंचायत-पयारी, पोस्ट-खमरोद, तहसील-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बलवन सिंह बता रहें है, उनकों शासन द्वारा 12000 हजार शौचालय का पैसा नही मिला है, अपनें पैसे से शौचालय बनवाए है, इसका शिकायत पंचायत में कियें है लेकिन अभी तक नही मिला है, इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर शौचालय का पैसा दिलाने में मदद करें: संपर्क@8319040399, सचिव@6261234910.

Posted on: Jul 15, 2022. Tags: ANUPPUR KHOMARA MP PROBLEM TOILET

हमारे मोहल्ले के 25 घरों में पिछले 3 साल से शौचालय निर्माण अधूरा है, प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे...

ग्राम पंचायत- छिंदबहार, पोस्ट- तारगांव, ब्लॉक- लोहांडीगुड़ा, जिला- बस्तर, छत्तीसगढ़ से वीरनाथ भारद्वाज बता रहे हैं कि उनके मोहल्ले 25-30 घरों में पंचायत द्वारा बनाए जा रहे शौचालय पिछले 3 साल से अधूरे पड़े हैं। इनके घर के शौचालय का केवल दीवार खड़ा किया गया है। ना छत बनी है ना टंकी लगाई गई है। इसके लिए उन्होंने पंचायत में शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति- 6263829536, कलेक्टर- 8458956694, सरपंच- 6267226641

Posted on: Jul 15, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM TOILET

हमारें गांव के शौचालय अधूरे पड़े है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम-चिडपाल, विकासखण्ड-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गंगाराम मरकाम बता रहें है कि उनके गांव के शौचालय अधूरे पड़े है उसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है, जिससे सांप बिच्छू का डर बना रहता है, इसके लिए कई बार आवेदन कियें लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें है, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क@9406766582, सरपंच@9752524081, CEO@8959393222.

Posted on: Jul 13, 2022. Tags: BASTAR DARBHA PROBLEM TOILET

गाँव मे शौचालय नहीं होने के कारण ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-छिंदगांव, सिदावडपारा, डोंगरीगुड़ा, ब्लाक-बकावड, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रानू कश्यप जी बता रहे हैं उनके गांव मे शौचालय की बहुत समस्या है। तीन-चार साल से अधूरा पड़ा हुआ है। किसी के घर में ढक्कन नहीं लगा हुआ है ना ही किसी के घर में दरवाजा लगा है। शौच के लिए ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है। रात में जीव जंतु का खतरा बना रहता है। बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने समूह में बात रखी थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात करके समस्या का निराकरण कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@7987310433 सचिव@9399971930, सरपंच@9754501719.

Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BASTAR CG DONGRIGUDA PROBLEM RANU KASHYAP SIDAWANG TOILET ROOM

हमारे गाँव में शौचालय अधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-मुतानपाल, डोंगरीपारा, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मांडवी बता रहे हैं, की उनके गाँव में सरकार योजना का शौचालय बनाये हैं| लेकिन एक साल से ही अधुरा हैं, वहां के ग्रामीणों को जंगल में शौच करना पाड़ रहा हैं|बरसात के दिनों में और रात को जंगल जाने में सांप बिच्छुओ या जानवरों का डार लगता हैं|इसके लिए सरपंच और सचिव को बताये हैं| लेकिन आभ तक कुछ नहीं कर रहे हैं, इसलिए सीजीनेट से साथियों में मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260979427, सरपंच@7587885318, सचिव@7657581375, सीईओ@8889251366, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jul 02, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHRAM MANDAVI CG TOILET PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download