है रे मोर राजा दे देले साझा... ठेठ नागपुरी गीत

जिला जशपुर छत्तीसगढ़ से सुरदास पैकरा साथ में गुमला जिला झारखंड से हेमंती कुमारी एक नागपुरी गीत सुना रहे हैं:
है री मोर राजा दे देले साझा,
जिनगी कर पाना हायरे तोर याद,
आवे पले पले हायरे झने झने,
ये सोना ये मैना कैसे जीबू जोड़ी बिना...

Posted on: Dec 01, 2022. Tags: GUMALA JHARKHND NAGPURI SONG THETH

गरीब परिवार का कहानी-

सुरेश कुमार बड़वानी मध्य प्रदेश से एक कहानी सुना रहे हैं इस गांव में गरीब लोग थे उनका एक बेटी और एक बेटा रहा करते थे। पिताजी ने मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ाता था। और घर भी चलता था। लड़का ने एक दिन पढ़ लिख कर बड़े अधिकारी बन गया। और शहरों में रहने लगा। पिताजी ने बेटे के घर खुशी में मेहमान गया उसके घर में मेहमान आए हुए थे पिताजी ने बेटे से पूछा ए कौन है बेटे ने बोला मेरे रिश्तेदार हैं। बाप ने सुनकर रोते रोते घर वापस लौट आया। कभी भी अपने मां-बाप को दूर नहीं करना चाहिए किसी भी आस्था में क्यों ना हो।

Posted on: Nov 22, 2022. Tags: BADWANI KUMAR MP OF POOR STORY SURESH THE

जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए...देशभक्ति गीत-

सीजीनेट के साथियों को देशभक्ति गीत सुना रहे हैं:
जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए-
एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए-
कितने माँ की गोद हुई सुनी,कितने बहन के बच्चे गए भाई-
कितने माँग के सिंदूर धूल गए,बच्चों ने बाप की चीता जलाई-
जो पिता ना लौटे सरहद से कन्यादान के लिए-
जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए-
एक बार सलामी दे दो उन जवान के लिए-
आजादी की काभी शाम नहीं होने देंगे-
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे...

Posted on: Oct 15, 2022. Tags: BORDER INDIAN MARTYRED ON SONG THE THOSE WERE WHO

रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-थेरातगड डेंगपारा ,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से सुखमती बता रही है कि उनके गाँव में रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है| मरीज को हॉस्पिटल जाने के लिए पैदल जाना पड़ता है क्योंकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताये पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने मदद करे|सरपंच@758149919 सचिव@9406006553 सीईओ@9406166884 संपर्क नंबर@758149919.

Posted on: Oct 07, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DENGPARA PROBLEM ROAD THERATGAD

गांव में रोड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-थेरातगड डेंगपारा ,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से सुखमती बता रही है कि उनके गाँव में रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है| मरीज को हॉस्पिटल जाने के लिए पैदल जाना पड़ता है क्योंकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताये पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने मदद करे|सरपंच@758149919 सचिव@9406006553 सीईओ@9406166884 संपर्क नंबर@758149919.

Posted on: Sep 07, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA DENGPARA PROBLEM ROAD THERATGAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download