हमारे गांव में रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बास्तानार, नंबर 02, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकुराम गावड़े बता रहे हैं, उनके गांव में रोड कि बहुत समस्या है| गांव से गीदम जाने के लिए बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे है कि दिए गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6265204167, सरपंच@9424288262, कलेक्टर@8488956694, सीईओ@9406016762.

Posted on: Jul 04, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD SUKURAM GAWADE

गांव में बिजली कनेक्शन नहीं लगा है उसके बावजूद बिल आता है, मदद करें...

सुकूराम मंडावी, ग्राम-रायगुंडी, ऊपरपारा, पंचायत सतशपुर, ब्लाक-लोहाण्डीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके घर में मीटर लगा है लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। वहां 20 घर कि बस्ती है, जिन्हें अँधेरे में रहना पड़ता हैं। लाईट नहीं होने के बावजूद बिजली बिल आता है। इसके संदर्भ में कई बार सचिव व सरपंच को बोले हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406137985, CEO@8889251366, कलेक्टर@8488956694, सरपंच@9406481589.

Posted on: Aug 27, 2021. Tags: BASTAR CG ELECTRICITY LIGHT LOHANDIGUDA PROBLEM SUKURAM MANDAVI

रोड नही होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कृप्या मदद करे-

ग्राम पंचायत-बास्तनार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकुराम बता रहे हैं उनके गांव में रोड नही बना है और रास्ते में नाला है। वहां भी बरसात के दिनों में आने जाने में परेशानी होती है उनके गांव के पूरे लोग उस रास्ते से गुजरते है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किए हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर समस्या का निराकरण करना में मदद करें: सीईओ@9406016762, संपर्क नंबर@6265204067.

Posted on: Aug 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD SISI SUKURAM

नक्सल से पीड़ित लोगो ने संगठन बनाकर सरकार से मदद की गुहार लगाईं अब तक मदद नही मिली...

ग्राम पंचायत-बेलनार, ब्लाक-तहसील- भैरमगढ़, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से भान साहू के साथ में सुकुराम पोया बता रहे हैं कि जन जागरण अभियान चल रहा था, उस समय जनता भयभीत हो गई थी| अपनी जान बचाने के लिए इन्द्रावती नदी पार कर के कभी दिन या कभी रात को आती थी, लोग जहाँ तहां भटक गयें, फिर सभी नक्सली पीड़ितों ने एक संगठन बनाया और सरकार को आवेदन भेजा| ताकि उनको जमीन मिल सके|लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है| ये सभी साथी मदद की मांग कर रहे हैं कि उन्हें जमीन का पट्टा मिला जाए तो मदद हो जाएगी| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7061165338. (180914)

Posted on: Feb 28, 2021. Tags: BIJAPUR CG SUKURAM POYA VICTIM REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download