नया रोजगार खड़ा हुआ हैं गोठान है

ग्राम-बड़े कड़मा, ब्लाक-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनारू मौर्य जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत मैं पूरी गाँव के गाय भैल को चराकर गोबर इकट्टा काढ़े हैं और इस गोबर को 2 रुपये कि.लो.में बेचकर पैसा कमाते हैं|प्रतिदिन 3 क्विंटल गोबर मिलता है जो की सालाना लगभग 20 हजार रुपये मिल जाता है साथ ही गाँव से साल में एक बार प्रत्येक घरों से 60 कि.लो. धान मिल जाता है|इस तरह से इनकी सालाना अच्छी कमाई हो जाती है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265197517.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BADEKADMA BASTAR CG CHITAPUR DARBHA GOTHAN INFORMATION SONARU MOURYA

गौठान के गोबर बेचकर बाइक खरीदी

ग्राम-बड़े कड़मा, बकल-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनारू मौर्य जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत मैं पूरी गाँव के गाय -भैल चराने का काम करते हैं|इस कार्य के लिए इन्हे खाने खाना मिल जाता है और फसल कटाई के बाद धान भी मिल जाता है|इनका कहना है की इन्होंने गोठान से इकट्टा हुए गोबर को 2 रुपये किलो. में जो समिति बनी है उसे बेच देते हैं और इन्ही पैसों से मैंने एक सेकेंड हेंड बाइक भी खरीदी है|सधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6265197517.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BADEKADMA BASTAR CG DARBHA GOTHAN INFORMATION SONARU MOURYA

बोधघाट परियोजना को लेकर निवासियों की परेशानी...

ग्राम-रायगोंदी, पंचायत-सतसपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समलूराम पटेल, सोनारु नाग बता रहे हैं, बोधघाट परियोजना जो उनके इलाके में बनने वाली है, उससे लोगो को नुकसान है, गाँव के निवासियों का कहना है कि बांध नहीं बनाना चाहिये, यदि ये बांध बनेगा तो पूरा गाँव कहां जायेगा, एसी भूमि जहाँ वे जीवन यापन कर सकें खेती कर सकें कहां से मिलेगी| लोग परेशान हैं और चाहते हैं कि सरकार इस परियोजना को रोके जिससे लोगो का नुकसान न हो| कलेक्टर@8458956694. संपर्क नंबर@9406481589. (172004) (AR)

Posted on: Oct 09, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG DAM GUHAR SONARU NAG

पीड़ितों का रजिस्टर : चाचा को नक्सलियों ने जान से मार दिए, डर से गांव छोड़ना पड़ा...

सोनारू, पिता लच्छू, ग्राम पंचायत-गटाकल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके चाचा पांच साल तक नक्सलियों के साथ काम किया । घर आने के बाद उन्हें नक्सलियों ने जान से मार दिए लेकिन उनके घर वालों को किसी को पता नहीं था। तीन महीने के बाद उनके घर में पता चला। फिर वे लोग अपना पुराना गांव छोड़कर डर से भाग कर शांतिनगर नारायणपुर में रह रहे हैं। उनके परिवार को सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नहीं मिला है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6382118338.

Posted on: Aug 27, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SONARU VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: 2017 में उनके चाचा नक्सली मार दियें...

ग्राम पंचायत-गटाकाल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सोनारू पिता लक्षु बता रहे हैं, 2017 में उनके चाचा नक्सली संगठन में 5 साल तक काम कियें घर आने के के बाद नक्सलियों ने उन्हें मार दियें| 3 महीने के बाद पता चला| घटना के बाद उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशि नही मिली| वर्तमान में बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6382118338.

Posted on: Jul 24, 2021. Tags: CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SONARU VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download