मंगल स्वरूप तो आप है, हम तो तुम्हारे दास है. तुम्हारी कृपा मंगल करे,...तुकडो प्रार्थना गीत

तालुका-उटनूर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से सिड्म भीमराव भगवंत राव कोटनार से तुकडो जी महाराज का एक भजन गीत सुन रहे है:
नमामि श्री गणराज दयाल, करथ है भक्तों के प्रतिपाल-
लम्भोधर गजन वदन मनोहर, गले फूलोँ की माँला-
रिद्धि सिद्धि से समर डुलाए, नहीं लागत कर्भान-
नमामि श्री गणराज दयाल-
मंगल स्वरूप तो आप है, हम तो तुम्हारे दास है-
तुम्हारी कृपा मंगल करे, ऐसा रहे अभ्यास है...

Posted on: Apr 19, 2018. Tags: SIDAM BHIMRAO SONG VICTIMS REGISTER

मै हूँ बटोही दूर से आया, किसी जगह आराम ना पाया...कविता

तालुका-उटनूर, जिला-आदिलाबाद, (तेलंगाना) से सिड्म भीमराव एक कविता सुना रहे है:
मै हु बटोही दूर से आया, किसी जगह आराम ना पाया-
मुँहा जो इधर आमई ने उठाया, ईश्वर ने कैसा दृश्य दिखाया-
तेरे बगीचे में मै बैठुगा, और बहारों को देखूंगा-
दरवाजें को खोल दे माली, मुझे बुलाती है डाली-डाली-
क्या हरियाली छाई हुई है, एक से रंगत एक नई है-
क्या सुषमा से सजिमयी है, स्वर्ग यहीं है, स्वर्ग यहीं है-
देख इन्हें दिल भर जाता है, जाने क्या क्या कह जाता है-
किसी भूल की याद दिलाकर, मुझे बुलाती है अपना कर...

Posted on: Apr 17, 2018. Tags: SIDAM BHIMRAO SONG VICTIMS REGISTER

प्यारा हिंदुस्तान है गोपालो की शान है...संत तुकडो जी महाराज का गीत -

तहसील-उट्नूर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से सिड्म भीमराव एक राष्ट्रीय गीत सुना रहे है:
प्यारा हिंदुस्तान है गोपालो की शान है-
वीरो का मैदान इसमें भक्तो का भगवान् है-
आओ इसे जगायेंगे भारत को बद्लायेंगे-
बाल वीरो उठो तुम तो ऋषियों का संतान है-
आजादी के जंग में आबादी के रंग में-
वीरो को चेताएंगे हटवाएंगे शैतान है-
वीरो का मैदान इसमें भक्तो का भगवान् है...

Posted on: Apr 02, 2018. Tags: SIDAM BHIMRAO SONG VICTIMS REGISTER

आदिवासी कुल देवता को याद करते हुए सुमिरन ध्यान का पाठ (गोंडी भाषा में)

तहसील-उट्नूर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से सिड्म भीमराव गोंडी भाषा में अपने कुल देवता को याद करते हुए सुमिरन ध्यान का पाठ सुना रहे है, वे गोंडी देवता सजुर पेन और हीरसा पेन का गोंडी ध्यान का पाठ पढ़ रहे हैं, वे गोंडी में कह रहे हैं- कि हे शम्भू देवा, पारी कुपार लिंगो, जंगो रायतड, हिरा सुक्खा ( गोंडी धर्म के देवी देवता) हम लोगो को सत बुद्धि दो ताकि हम लोग सही कर्म करें और हम सभी को अच्छी बात करने की बुद्धि दो और आप पूरे जगत में विद्यमान हो. कुपार लिंगो, माता जंगो हम सब लोगो में प्रेम भावना का पाठ हो और सुख दुःख में एक साथ रहे ऐसा हम लोगो को शक्ति दो और हम लोगो के दुःख और पाप को दूर करो | सिड्म भीमराव@9440290249.

Posted on: Apr 01, 2018. Tags: SIDAM BHIMRAO

वनांचल स्वर : स्वास्थ्य से सम्बंधित अच्छी आदतों के बारे में जानकारी (गोंडी भाषा में)

तहसील-उट्नूर, जिला-आदिलाबाद (तेलंगाना) से सिड्म भीमराव स्वास्थ्य से सम्बंधित अच्छी आदतों के बारे में गोंडी भाषा में बता रहे है- 1. रोज सुबह 5 बजे उठना चाहिए | 2. रोज सुबह मुंह धुलने के बाद एक लीटर पानी पीना चाहिए | 3. खाना खाने से पहले हाथो को साबुन से धुलना चाहिए | 4. सुबह 8 बजे से खेती काम करना चाहिए और ज्वार की रोटी, गेहूं की रोटी और दही खाना चाहिए | 5. रोज 4 से 6 बादाम खाना चाहिए | 6. रोज शाम को हरी सब्जी या दाल रोटी और दही खाना चाहिए | 7. सप्ताह में एक दिन मेती भाजी और करेला खाना चाहिए | 8. रोज केला, जाम या सेब का फल खाना चाहिए | 9. रोज एक गिलास दूध पीना चाहिए | 10. रोज नारियल पानी और दही पीना चाहिए | 11. एक दिन के आड़ में उबला हुआ अंडा खाना चाहिए | 12. रोज आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए | 13. रोज 8 बजे से पहले खाना खा लेना चाहिए | 14. रोज 10 तक सो जाना चाहिए और सुबह 5 बजे उठ जाना चाहिए | उससे अपना शरीर निरोगी रहता है|

Posted on: Mar 31, 2018. Tags: SIDAM BHIMRAO SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download